डीएसटी व सूरसागर पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ कैफे संचालक और अन्य को पकड़ा
जोधपुर,जिला विशेष टीम पश्चिम और सूरसागर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध हथियारों के साथ दो युवकों को पकड़ा है। इसमें एक कैफे संचालक है। आरोपियों से अब पूछताछ की जा रही है।पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ द्वारा आर्म्स एक्ट के विरुद्ध कार्रवाई के लिए प्राप्त निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम गौरव यादव द्वारा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम हरफूल सिंह एवं जिला पश्चिम के पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए।
यह भी पढ़िए- विकास के लिए शांति और सद्भावना का वातावरण आवश्यक-मुख्यमंत्री
जिला विशेष टीम के कांस्टेबल सुनील को मुखबिरी सूचना मिली कि रावटी रोड रायल्टी नाका के पास दो शक्स खड़े हैं, जिनके पास अवैध हथियार है। जिस पर जिला विशेष टीम पश्चिम व थाना सूरसागर टीम द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए रावटी रोड रायल्टी नाका से आरोपी कुलदीप सिंह के कब्जे से एक देसी लोडेड पिस्टल मय मैग्जीन व आरोपी दीपक शंकावत के कब्जे से दो जिन्दा कारतूस जब्त किए गए।
इन्हें पकड़ा गया
सूरसागर थानाधिकारी गौतम डोटासरा ने बताया कि बिजवाडियां मथानिया हाल बाल समंद मंडोर निवासी कुलदीप सिंह पुत्र चंदन सिंह एवं चांदपोल सूरसागर निवासी दीपक उर्फ दीपू रांकावत पुत्र राजेंद्र वैष्णव को गिरफ्तार किया गया है।
कुलदीप चलाता है कैफे
थानाधिकारी डोटासरा ने बताया कि कुलदीप सिंह रावटी में ही कैफे का संचालन करता है। इससे और भी जानकारी मिलने की संभावना है।
यह थे टीम में शामिल
जिला स्पेशल टीम के प्रभारी एसआई मनोज कुमार,सुरेश कुमार, हैड कांस्टेबल प्रेम,बजरंग सिंह,भूरसिंह, नाथूराम आदि शामिल थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ का एप यहां से इंस्टॉल कर सकते हैं http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews