बिरयानी के पार्सल में मादक पदार्थ केप्सुल की शक्ल में पकड़े
- नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो
- पांच लाख की नगदी के साथ मादक पदार्थ जब्त
- दो गिरफ्तार
जोधपुर,नारकोटिक्क्स कंट्रोल ब्यूरो जोधपुर की टीम ने दिल्ली से जयपुर के लिए लाए गए मादक पदार्थ पकड़े है। जो केप्सुल की शक्ल में है। जिन्हें बिरयानी के पैकेट में डालकर पार्सल रूपी लाया गया। इसे लाने वाले और रिसीव करने वाले दोनों को पकड़ा है। पदार्थ को स्थानीय मार्केट में खपाया जाता है। एनसीबी ने पांच लाख रुपए के साथ ही 257 ग्राम कोकाइन,14 ग्राम मेफेड्रान,05 ग्राम चरस बरामद की है। पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से गहन पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें- 12 साल से फरार स्थाई वारण्टी गिरफ्तार
ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक एसडी जंबोटकर ने बताया कि सूचना थी कि दिल्ली से जयपुर मादक पदार्थ दवाईयों यानी केप्सुल की शक्ल में लाए जा रहे हैं। इस पर यूनिट की टीम को लगाया गया। तब पश्चिमी बंगाल के मालदा निवासी तैयब रहमान और जयपुर के रणवीर तकसाली को पकड़ा गया। पूछताछ एवं जानकारी में सामने आया कि तैयब यह मादक पदार्थ नुमा केप्सुल दिल्ली से लाया था, जो बिरयानी के पार्सल में लाए गए थे। इसे लेेने के लिए रणवीर आता था। रणवीर तकसाली जयपुर के मार्केट में सेल करता था। रणवीर को कार सहित पकड़ा गया। ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक जंबोटकर ने बताया कि 257 ग्राम कोकाइन,14 ग्राम मेफॅेड्रान एवं 5 ग्राम चरस मिली है। साथ ही पांच लाख रुपए मिले हैं। यह मादक पदार्थ केप्सुलनुमा दिल्ली से लाए गए थे। जो जयपुर में स्थानीय मार्केट में सप्लाई होने थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews