डीआरएम ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण

  • दिए सुधार के निर्देश
  • पुराने कबाड़ को तत्काल हटाकर परिसर साफसुथरा रखने को कहा
  • लोकोमोटिव के रखरखाव की प्रक्रिया का किया अवलोकन
  • इंजन फेल होने की परिस्थितियों को गंभीरता से लेने के निर्देश

जोधपुर(डीडीन्यूज),डीआरएम ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण। डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने सोमवार को भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण कर वहां व्याप्त खामियां दूर कर इसे आदर्श डीजल शेड के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए।

इसे भी पढ़िए – हर्षोल्लास से मनाया यादव समाज का स्नेह मिलन समारोह

जोधपुर डीआरएम का पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार भगत की कोठी डीजल शेड पहुंचे त्रिपाठी ने शेड में सभी पांच पिट लाइन, प्रशासनिक खंड,हॉस्टल,क्लास रूम और स्क्रेप यार्ड का गहन निरीक्षण किया और सभी जगह उचित साफ-सफाई, इलेक्ट्रिफिकेशन और कार्यरत कर्मचारियों के लिए मूलभूत सुविधाओं की खामियों पर नाराजगी जताते हुए इन्हें तीन माह में दूर करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने शेड के स्टोर वार्ड के पीछे स्क्रेप यार्ड का निरीक्षण कर वहां जमा कबाड़ के तत्काल निस्तारण कर क्षेत्र को साफसुथरा बनाने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने शेड में पर्यावरण की दृष्टि से सघन पौधरोपण की आवश्यकता जताई। इस दौरान डीआरएम ने डीजल इंजनों के उचित रखरखाव और उनकी मरम्मत प्रक्रिया का अवलोकन किया तथा शेड में संरक्षा और सुरक्षा उपायों के संरक्षण, उन्नयन और निरंतर मोनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

प्रारंभ में वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर(शेड) राजकुमार शर्मा ने डीआरएम का स्वागत किया। निरीक्षण के दौरान डीआरएम के साथ राजकुमार शर्मा,सहायक मंडल सामग्री प्रबंधक बीपी भारद्वाज, सहायक मंडल इंजीनियर (मुख्यालय)रोहित दत्त पणिया इत्यदि भी थे।

इंजन फेल होने की घटनाओं को गंभीरता से लेने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीजल शेड सभाकक्ष में सीनियर सेक्शन इंजीनियर्स की बैठक में डीआरएम त्रिपाठी ने लोकोमोटिव के रखरखाव कार्य को गंभीरतापूर्वक करने के साथ ही प्रयुक्त उपकरणों की स्थिति निरंतर जांचने के सख्त निर्देश दिए ताकि इंजन फेल होने की परिस्थितियों से बचा जा सके। बैठक में उन्होंने सुरक्षित रेल संचालन के लिए निर्धारित मानकों की सख्ती से पालना करने व शॉर्टकट की प्रवृत्ति से बचने की सलाह दी।

अपने संस्थान का विज्ञापन बहुत ही कम लागत में यहां देकर प्रचार- प्रसार करके व्यापार को बढ़ा सकते हैं। विज्ञापन के लिए मोबाइल नंबर –9414135588 पर संपर्क कीजिए।