उम्मेद अस्पताल जन्मोत्सव के छठे दिन नाटक का मंचन

जोधपुर,उम्मेद अस्पताल जन्मोत्सव के छठे दिन नाटक का मंचन। उम्मेद अस्पताल के 9वें दशक में समारोह के छठे दिन अस्पताल परिसर में नाटक मंचन के द्वारा प्रारंभ हुआ जिसमें समझदार बनो परिवार नियोजन चुनो,अन्धविश्वास के प्रति जागरूकता,रक्त दान शिविर का आयोजन,गायन प्रतियोगिता एवं नुक्कड़ नाटक द्वारा स्वास्थ्य जागरूकता फैलाने संबंधी कार्यक्रम हुए। कार्यक्रम का प्रारम्भ उम्मेद अस्पताल ऑडिटोरियम में नाटक मंचन से हुआ जिसमें परिवार कल्याण विभाग की टीम द्वारा समझदार बनो परिवार नियोजन चुनो नाटक का मंचन किया
गया,जिसमें परिवार नियोजन के महत्व को समझाया गया। अस्पताल की आईटी टीम द्वारा अन्धविश्वास के प्रति जागरूकता,नाटक द्वारा समाज में फैला अंधविश्वास के दुष्परिणामों से
आमजन को अवगत करवाया गया। नर्सिंग विद्यार्थियों द्वारा भी संस्थागत प्रसव के थीम पर लोगों में अस्पताल में प्रसव करवाने के फायदे बताए।

यह भी पढ़ें – गुवाहाटी-बीकानेर एक्सप्रेस एलएचबी रैक से होगी संचालित

मेडिकल कॉलेज के छात्रों एवं डॉ चंचल मित्तल सेवा समिति द्वारा डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के ऑडिटोरियम में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया तथा प्राप्त होने वाली 139 यूनिट ब्लड को उम्मेद अस्पताल के ब्लडबैंक में देने का निर्णय लिया गया। अस्पताल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने गायन प्रतियोगिता में भाग लिया एवं चयनित प्रतियोगी को सम्मानित किया।अस्पताल परिसर में जोधपुर शहर विधायक मनिषा पंवार एवं सूरसागर विधायक सूर्यकान्ता व्यास ने अस्पताल का दौरा किया तथा किए गये नवाचारों एवं नवीनीकरण की सराहना की एवं डॉ दिलीप कच्छावा के नेतृत्व में डॉ अफ़ज़ल हकीम द्वारा अस्पताल में सुधार के लिए किए गए प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। साप्ताहिक समारोह में जन्मे नवजात एवं उनकी माताओं को विधायकों ने उपहार वितरित किये।

यह भी पढ़ें – महिला शाक्ति के दम पर भाजपा प्रचण्ड बहुमत हासिल करेगी-राणा

समारोह में उम्मेद चिकित्सायल में जन्म लेने वाली तीन पिढीयों एवं अस्पताल के उन्नयन में सहयोग देने वाले भामाशाहों को सम्मानित किया जा रहा है। साप्ताहिक महोत्सव में जन्म लेने वाले नवजात शिशुओं एव उनकी माताओं को उपहार में कम्बल, घी,बादाम,मिठाई एवं खिलौने देकर शुभकामनाओं के साथ विदा किया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews