डॉ किशोर रायचंदानी बने अस्थि रोग विभागाध्यक्ष

जोधपुर,डॉ किशोर रायचंदानी बने अस्थि रोग विभागाध्यक्ष। डॉ किशोर रायचंदानी ने अस्थिरोग के विभागाध्यक्ष का पद सम्भाल लिया है। डॉ आसेरी के वाइसचांसलर बनने के बाद वरिष्टतम सीनियर प्रोफ़ेसर होने से उन्हें दुबारा विभागाध्यक्ष बनाया गया है। इससे पूर्व वे 2015 से 2019 तक विभागाध्यक्ष रह चुके हैं। उन्होंने पिछले 12 वर्षों से जोड़ प्रत्यारोपण विशेषकर घुटने व हिप में महारत हासिल की है। वे क़रीब 2000 जोड़ प्रत्यारोपित कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि विभाग को नये आयाम स्थापित कर ऊँचाइयों पर ले जाना उनका सपना है। वे अपनी टीम के साथ इसके लिए भरसक प्रयास करेंगे। बोन बैंक स्थापित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। ज्ञात रहे कि विभाग में 6 यूनिट कार्यरत हैं तथा सभी यूनिट्स में सभी तरह का विशेषज्ञ कार्य यथा जोड़ प्रत्यारोपण, एसिटाबुलम,स्पाइन,ऑथ्रोस्कोपी,हैंड सर्जरी,इलिज़ारोव तथा जटिल चोटों का इलाज,रिवीजन सर्जरी इत्यादि हो रहा है। यूनिट्स का पुनर्गठन किया गया है,जो इस प्रकार है।

यह भी पढ़ें – धूणे पर हुई मारपीट व तोड़फोड़ में महंत की रिपोर्ट पर मामला दर्ज

यूनिट ए:- एमजीएच-ओपीडी सोम, गुरु-डॉ किशोर रायचंदानी-वरिष्ठ प्रोफेसर,डॉ निरोत्तम सिंह-असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ मनोज रेहडू-मेडिकल ऑफिसर।

यूनिट बी:- एमडीएम-ओपीडी सोम, गुरु-डॉ अरुण वैश वरिष्ठ प्रोफेसर,डॉ देवेंद्र गोदारा असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ आशीष गौड़ मेडिकल ऑफिसर।

यूनिट सी:- एमजीएच ओपीडी- मंगल,शुक्र डॉ महेश भाटी वरिष्ठ प्रोफेसर,डॉ मुकेश सैनी असिस्टेंट प्रोफ़ेसर,डॉ महेंद्र टाक असिस्टेंट प्रोफेसर,डॉ गौतम असिस्टेंट प्रोफेसर।

यूनिट डी:- एमजीएच ओपीडी-बुध, शनि डॉ हेमन्त जैन एसोसियेट प्रोफ़ेसर,डॉ रोहित पंवार असिस्टेंट प्रोफेसर।

यूनिट ई:- एमडीएम ओपीडी-मंगल, शुक्र;डॉ रामनिवास बिश्नोई एसोसिएट प्रोफेसर,डॉ कुलदीप सिंह असिस्टेंट प्रोफेसर।

यूनिट एफ:- एमडीएम ओपीडी-बुध, शनि;डॉ रामकिशन चौधरी-एसोसियेट प्रोफ़ेसर,डॉ अशोक बिश्नोई मेडिकल ऑफिसर,डॉ अंकित सोनी-मेडिकल ऑफिसर।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews