डॉक्टर ने श्वान को रस्सी से बांधकर चलती कार से घसीटा,वीडियो वायरल
- थाने में केस दर्ज
- डॉक्टर को एपीओ करने की जानकारी
- जयपुर तलब
जोधपुर,शहर के शास्त्रीनगर इलाके में रविवार की दोपहर में एक व्यक्ति अपनी चलती कार से श्वान को घसीट कर ले रहा था। रास्ते में चलने वाले राहगीरों ने उससे टोका टिप्पणी तब यह व्यक्ति कार को और तेजी से भगाने लगा। इसका वीडियो वायरल हुआ तो पता लगा कि कार चलाने वाले कोई और एक डॉक्टर था। बाद में पुकार एनिमल की सदस्य शास्त्री नगर पहुंची और केस दर्ज करवाया। रिपोर्ट नामजद नहीं दी गई है। मगर कार चालक डॉक्टर रजजीश गाल्वा बताया गया है। जिसे राज्य सरकार द्वारा एपीओ कर दिया गया है। बताया जाता है उन्हें जयपुर तलब किया गया है।
एनिमल पुकार की सदस्य एयरफोर्स रोड भैरू विलास की रहने वाली अपर्णा बिस्सा पुत्री बंशीधर बिस्सा की तरफ से शास्त्रीनगर थाने में पशु क्रूरता अधिनियम में केस दर्ज करवाया गया है। इसमें बताया कि दोपहर एक बजे के आस पास शास्त्रीनगर इलाके में एक व्यक्ति अपनी चलती कार से श्वान को घसीट कर ले जा रहा था। श्वान को रस्सी से बांधकर बुरी तरह घसीटा गया है। बीच रास्ते चलने वाले राहगीरों ने जब उससे टीका टिप्पणी तो यह व्यक्ति कार को और तेजी से भगाने लगा। बाद लोगों ने उसका पीछा कर पकड़ा।
इस घटना के बाद आसपास के काफी लोग एकत्र हो गए। विरेाध जताने लगे। बाद में पता लगा कि यह कार कोई और नहीं एक डॉक्टर रजनीश गाल्वा द्वारा चलाई जा रही थी। पुकार एनिमल की सदस्य अपर्णा बिस्सा ने पशु क्रूरता में केस दर्ज करवाया है। इस बारे में शास्त्रीनगर थाने के सबइंस्पेक्टर नारायण सिंह की तरफ से जांच की जा रही है। फिलहाल डॉक्टर को गिरफ्तार नहीं किया गया है।बताया जाता है कि थाने में जमानत लेकर छोड़ा गया। घटना का वीडियो शहर में तेजी से वायरल हुआ,जिसको लेकर कई संगठनों ने भी अपना विरोध जताया है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews