80-people-between-the-age-group-of-5-to-60-took-the-test-in-pratikraman-sikho-abhiyan

प्रतिक्रमण सीखो अभियान में 5 से 60 साल की उम्र के 80 लोगों ने दी परीक्षा

महावीर युवा संघ का आयोजन

जोधपुर,प्रतिक्रमण सीखो अभियान के तहत हुई परीक्षा में श्वेतांबर जैन समुदाय के सभी पंथ व समुदाय के लोगों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया जिसमें 5 से 60 साल तक के कुल 80 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। महावीर युवा संघ की ओर से आयोजित प्रतियोगिता के विजेताओं को 25 सितंबर को विराट जैन स्नेह मिलन समारोह में पुरस्कार दिए जाएंगे। संघ अध्यक्ष निलेश पगारिया ने बताया कि जैन धर्म में प्रतिक्रमण को गहरा और गंभीर विषय माना गया है दिन भर की दिनचर्या में किए गए शुभ अशुभ कर्म के लिए प्रायश्चित करने के लिए प्रतिक्रमण जैन धर्म में एक विधि है जिसमें जैन तत्व ज्ञान में वृद्धि होना एक बड़ा कारण माना गया है।

प्रतिक्रमण सीखो अभियान के संयोजक ऐश्वर्य सिंघवी,सहसंयोजक शलिभद्र सिंघी ने बताया कि सरदारपुर स्थित महावीर भवन में रविवार को प्रतिक्रमण सीखो अभियान के तहत परीक्षा में श्वेतांबर जैन समुदाय के सभी पंथ व समुदाय के लोगों ने पूर्ण उत्साह से भाग लिया जिसमें 5 से 60 साल तक के कुल 80 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। संघ स्नेह मिलन संयोजक मनीष मेहता,संघ सचिव जितेंद्र देसरला ने बताया परीक्षा में स्मृति, श्लोक,अतिचार, 8 लाख,18 पापस्थान, वंदीतू सूत्र,छोटी व बड़ी शांति,स्वाध्याय एवं स्तवं विषय पर संबंधित प्रश्न पूछे गए थे, जिसका परीक्षार्थियों ने पूर्णतः सही उत्तर दिए।

संघ प्रचार मंत्री गौरव जैन व सह प्रचार मंत्री ऋषभ सिंघवी ने बताया कि उत्तीर्ण होने वाले परीक्षार्थियों को मुख्य प्रायोजक विपीन,सुधाशु मोदी, सुधा, सुकन राज धारीवाल, ओम प्रकाश गौतम,अमन,चिराग, मोहनोत, मंगलचंद, दिलीप,मुकेश,धारीवाल की तरफ से सोने व चांदी के उपहार पुरस्कार स्वरूप प्रदान किये जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews