विभिन्न स्थानों से खाईवालों को पकड़ा

जोधपुर,विभिन्न स्थानों से खाईवालों को पकड़ा। सार्वजनिक स्थान पर अंकों के आधार पर गुब्बाखाई कर रहे खाईवालों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

सदर कोतवाली थाने के एएसआई नानकराम ने घंटाघर सीढिय़ों के पास कबाड़ खाना क्षेत्र में गुब्बा खेल कर रहे भवानी को गिरफ्तार कर 1590 रुपये की राशि और पर्चियां जब्त की।

यह भी पढ़ें – बाइक और जीप चोरी

इसी तरह सदर बाजार थाने के हैडकांस्टेबल रतन सिंह ने घोड़ों का चौक क्षेत्र में करण को गिरफ्तार कर 700 रुपए एवं थाने के हैडकांस्टेबल भंवरलाल ने बम्बा मौहल्ला क्षेत्र में मोहम्मद रफीक को पकड़ 550 रुपए जब्त किए।