नौबत बाजा की जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित

नौबत बाजा की जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला आयोजित
जोधपुर, जीवन आश्रम संस्थान की ओर से पांच बत्ती रोड स्थित एक निजी होटल में नौबत बाजा रेडियो के तहत जिला स्तरीय मीडिया कार्यशाला का आयोजन किया गया।
प्रोजेक्ट डायरेक्टर राधिका शर्मा ने बताया कि देशभर के विभिन्न विषयों पर सामाजिक जागरूकता में रेडियो, टेलीविजन, इंटरनेट, सोशल मीडिया की भूमिका अहम होती है। इन्हीं सब संचार माध्यम से आपस में मिलकर लोग मनोरंजन तथा जरूरी जानकारियां पहुंचाते है। इसको लेकर ऐसी एक अनोखी पहल की गई है जिसका नाम नौबत बाजा मिस कॉल वाला रेडियो रखा गया है। इसके माध्यम से कॉलर को एक कॉल करना है उसके बाद वापस कॉल करने वालों को दूसरे नंबर से कॉल आता है। इस कॉल में 15 मिनट तक घर के मनपसंद गाने या कोई मनोरंजन कार्य मे सुनने के साथ स्वास्थ्य, शिक्षा, बाल विवाह पर संदेश भी दिया जाता है। यह कार्यक्रम 8 मार्च 2019 को शुरू किया गया था। इसका राज्य सरकार राजस्थान रूलर इलेक्ट्रॉनिक शिक्षण कॉर्पोरेशन फाउंडेशन यूएनए के सहयोग से संचालन किया जा रहा है। कार्यक्रम को जन-जन तक पहुचाने का कार्य राजस्थान की गैर सरकारी संस्था जीवन आश्रम संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस रेडियो के माध्यम से हम मनोरजंन के साथ साथ सरकारी योजनाओं की जानकारी विभिन्न सरकारी रोजगार की सूचना, सामाजिक मुद्दा, पंचतंत्र की कहानियाँ, नाटक, चुटकुले, संगीत एवं विभिन्न विशेषज्ञों की राय जिससे युवाओं को मार्गदर्शन मिल सके, इसके साथ साथ उन युवाओं के अनुभव को साझा करना जो विषम परिस्थियों में अपनी मंजिल तक पहुच पाये है।

Similar Posts