शालीमार एक्सप्रेस आवागमन में 51 ट्रिप के लिए रद्द,जम्मू की ट्रेनें प्रभावित
- जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य
- तीन जोड़ी अन्य ट्रेनें छह मार्च तक आंशिक रद्द
जोधपुर,(डीडी न्यूज)।शालीमार एक्सप्रेस आवागमन में 51 ट्रिप के लिए रद्द,जम्मू की ट्रेनें प्रभावित। बाड़मेर-जम्मूतवी-बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस ट्रेन 51 ट्रिप के लिए रद्द की जा रही है। इसके साथ ही जोधपुर-जम्मूतवी मार्ग पर चलने वाली चार जोड़ी अन्य ट्रेनों का 6 मार्च तक संचालन प्रभावित होगा।
इसे भी पढ़ें – कामाख्या व रानीखेत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से जोधपुर आएगी
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के जम्मूतवी रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण इंटर लॉकिंग ब्लॉक लिए जाने से जम्मूतवी की ओर जाने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा जिसके तहत दो जोड़ी ट्रेनें पूर्ण व तीन जोड़ी ट्रेनें आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
सिंह ने बताया कि इस कार्य के कारण ट्रेन 14662,जम्मूतवी- बाड़मेर शालीमार एक्सप्रेस 15 जनवरी से 6 मार्च तक जम्मूतवी से और 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 18 जनवरी से 9 मार्च तक कुल 51 ट्रिप पूरी तरह से रद्द रहेगी।
इसी तरह ट्रेन 19027/19028, बांद्रा टर्मिनस-जम्मूतवी-बांद्रा टर्मिनस विवेक एक्सप्रेस साप्ताहिक बांद्रा टर्मिनस से 22 फरवरी व 1 मार्च तथा जम्मूतवी से 24 फरवरी व 3 मार्च को दो-दो ट्रिप रद्द रहेगी।
आंशिक रद्द ट्रेनें
इंटरलॉकिंग कार्य के चलते इन ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया जा रहा है-
–ट्रेन 19223/19224,गांधीनगर कैपिटल-जम्मूतवी-गांधीनगर कैपिटल एक्सप्रेस गांधीनगर कैपिटल से 14 जनवरी से 5 मार्च और जम्मूतवी से 15 जनवरी से 6 मार्च तक आवागमन में गांधीनगर कैपिटल से पठानकोट स्टेशनों के बीच संचालित होगी। अर्थात ट्रेन पठानकोट से जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
–ट्रेन 19225/19226,भगत की कोठी-जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस भगत की कोठी से 14 जनवरी से 5 मार्च और जम्मूतवी से 15 जनवरी से 6 मार्च तक आवागमन में भगत की कोठी से पठानकोट स्टेशनों के बीच संचालित होगी। अर्थात ट्रेन पठानकोट से जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के बीच आंशिक रद्द रहेगी।
–ट्रेन 19107/19108,भावनगर टर्मिनस-अमर शहीद कप्तान तुषार महाजन रेलवे स्टेशन-भावनगर टर्मिनस एक्सप्रेस साप्ताहिक 19 जनवरी से 3 मार्च तक आवागमन में जालंधर सिटी से जम्मूतवी रेलवे स्टेशनों के मध्य आंशिक रूप से रद्द रहेगी अर्थात ट्रेन जालंधर सिटी से भावनगर टर्मिनस रेलवे स्टेशनों के बीच संचालित होगी।