fraud-of-50-thousand-by-giving-greed-of-thirty-percent-profit

तीस फीसदी मुनाफे का लालच देकर 50 हजार की ठगी

तीस फीसदी मुनाफे का लालच देकर 50 हजार की ठगी

जोधपुर,शहर के रातानाडा स्थित लड्ढा कॉलोनी गली नंबर 3 में रहने वाले एक शख्स को किसी अंजान व्यक्ति ने कंपनी में निवेश के नाम पर 30 फीसदी मुनाफे का झांसा दिया। खाते में 50 हजार रुपए डलवा दिया और फोन बंद कर दिया। पीडि़त ने अदालत में इस्तगासे के जरिए अब धोखाधड़ी की रिपोर्ट रातानाडा थाने में दी है।

ये भी पढ़ें-रावणा राजपूत धर्मशाला को मिले नोटिस पर शेखावत से मिला समाज

रातानाडा पुलिस ने बताया कि लड्ढा कॉलोनी गली नंबर 3 के रहने वाले अबरार अहमद पुत्र अब्दूल अजीज ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसके पास में किसी अंजान व्यक्ति का कॉल आया था। जिसने एक कंपनी में निवेश करने के नाम पर तीस फीसदी मुनाफे की बात की थी। इस पर पहले उसने खाते में तीन हजार डाले थे। तब उसे मुनाफे के तौर 39 सौ रुपए दिए गए। बाद मेें फिर दस हजार डालने पर दस हजार नौ सौ रुपए मिले। आखिर में शातिर के कहे अनुसार उसने 50 हजार रुपए डाल दिए। फिर शातिर ने फोन बंद कर दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts