डिस्कॉम जेइएन की कार से बैग पार बैग में थे तीन लाख

मार्ट में खरीददारी के लिए आए थे जेईएन

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।डिस्कॉम जेइएन की कार से बैग पार बैग में थे तीन लाख। शहर के देवनगर पुलिस थाना क्षेत्र में रात के समय में जोधपुर डिस्कॉम के जेइएन का एक बैग कार से चोरी हो गई। संभवत: वे कार का शीशा बंद करना भूल गए और मार्ट में खरीददारी करने चले गए। वापिस आने पर बैग चोरी का पता लगा। इस बारे में देवनगर थाने में रिपोर्ट दी गई। बैग में तीन लाख रुपए,जरूरी दस्तावेज बताए जाते हैं।

इसे भी पढ़ें – सड़क पर पैदल चलते राहगीर नीचे गिरा,मौत

थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मान सरोवर कॉलोनी पाल निवासी हिमांशु पुत्र परशुराम वर्मा ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वे खरीददारी के लिए देवनगर स्थित एक मार्ट पर अपनी कार लेकर आए थे। कार को मार्ट से काफी दूरी पर खड़ा किया था। शाम छह से रात पौने नौ बजे के बीच वापिस कार में लौटे तो उनका बैग चोरी होने का पता लगा। बैग में तीन लाख रुपए और जरूरी दस्तावेज थे। वे जोधपुर डिस्कॉम में जेइएन पद पर कार्यरत है।

थानाधिकारी सोमकरण के अनुसार सीसीटीवी फुटेज में फिलहाल कोई संदिग्ध नजर नहीं आया है। कार के शीशे नहीं फोड़े गए हैं। एक युगल नजर आया है,मगर फिलहाल इस बारे में कुछ कहा नहीं जा सकता है। घटना को लेकर अग्रिम जांच की जा रही है।