जानकारी देने के लिए 12 जुलाई से होगा संवाद शिविरों का आयोजन

एमनेस्टी स्कीम 2022

जोधपुर, राजस्थान सरकार की बजट-2022 घोषणा की अनुपालना में वाणिज्यिक द्वारा ‘‘एमनेस्टी स्कीम 2022,’’ 23 फरवरी को घोषित की गई थी, जिसमें राजस्थान के व्यवहारियों के विरूद्ध बिक्री कर,वैट, प्रवेश कर, मनोरंजन कर विलासिता कर,मोटरयान प्रवेश कर तथा केन्द्रीय बिक्री कर की बकाया पुरानी मांग एवं विवादित मांगों के त्वरित निस्तारण के लिए कर में आकर्षक छूट के साथ ब्याज,शास्ति एवं लेट फीस में संपूर्ण माफी के प्रावधान हैं।

अपर आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर, संभाग प्रथम भागीरथ बिश्नोई ने बताया कि एमनेस्टी स्कीम 2022 का प्रथम चरण 30 जून को समाप्त हो चुका है। द्वितीय चरण की अवधि 31 जुलाई तक एवं अंतिम चरण की अवधि 31 अगस्त तक निर्धारित है। एमनेस्टी स्कीम 2022 के साथ-साथ ही व्यवहारियों के विरूद्ध पारित एकतरफा कर निर्धारण आदेशों के रि-ओपन की प्रक्रिया तथा सृजित मांगों में संशोधन की प्रक्रिया का भी सरलीकरण किया जा चुका है, जिससे व्यवहारियों को अधिक से अधिक लाभ मिल सके।

उन्होंने बताया कि एमनेस्टी स्कीम 2022 की जानकारी प्रदान करने तथा व्यवहारियो को प्रक्रिया संबंधित सुविधा प्रदान करने के लिए कर भवन,पावटा जोधपुर स्थित कार्यालय में व्यवहारी सुविधा केन्द्र की स्थापना की गई है। अपर आयुक्त (प्रशासन) राज्य कर संभाग-प्रथम, जोधपुर द्वारा समस्त कर निर्धारण अधिकारियों को एमनेस्टी स्कीम 2022 के तहत व्यापारियों को अधिक से अधिक लाभ प्रदान करने के लिए निर्देशित किया गया है।

उन्होंने बताया कि संभाग-प्रथम, जोधपुर के समस्त वृत कार्यालयों के कर निर्धारण अधिकारियों द्वारा एमनेस्टी स्कीम 2022 का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने हेतु व्यापारिक संगठनों बकाया मांग से संबंधित व्यवहारियों,कर सलाहकारों एवं बार एसोसियेशन के सदस्यों के साथ 12 जुलाई से संवाद शिविर आयोजित किये जा रहे हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews