dhankhars-vast-experience-will-strengthen-the-constitutional-system-shekhawat

धनखड़ का विराट अनुभव संवैधानिक व्यवस्था को पुष्ट करेगा – शेखावत

शेखावत ने राजस्थानी साफ व मरुस्थली पट्टू ओढ़ाकर किया नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति का अभिनंदन

नई दिल्ली/जोधपुर,केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भारत के नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का राजस्थानी पगड़ी और मरुस्थली पट्टू ओढ़ाकर अभिनंदन किया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि निश्चित ही नए भारत के निर्माण में धनखड़ जी की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। धनखड़ जी का विराट अनुभव संवैधानिक व्यवस्था को पुष्ट करेगा।

केंद्रीय मंत्री शेखावत ने नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बधाई देते हुए कहा कि यह राजस्थान के लिए भी उत्सव का दिवस है कि उसके सुपुत्र को देश की एक अतिमहत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है।
उपराष्ट्रपति ने आत्मीयता से गले मिलकर केन्द्रीय मंत्री शेखावत का आभार व्यक्त किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews