awarded-to-the-students-of-arabic-language-competition-oral-nisab

-तरक्की के लिए दीन और दुनियां दोनों की शिक्षा जरूरी

अरबी भाषा के कॉम्पिटिशन जबानी निसाब के विद्यार्थी पुरस्कृत

जोधपुर,अरबी भाषा के कॉम्पिटिशन जबानी निसाब के विद्यार्थी पुरस्कृत। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित मौलाना आज़ाद कैम्पस में मंगलवार को विभिन्न शैक्षिक संस्थाओं के दीनयात(अरेबिक भाषा) विषय से जुड़े छात्र-छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया। माइनोरिटी इंस्टीट्यूशनल वेलफेयर सोसायटी राजस्थान के प्रेसिडेन्ट सय्यद अनवर शाह ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसायटी का शिक्षा क्षेत्र में सराहनीय काम है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री का क्षेत्र सरदारपुरा विधानसभा के कार्यकर्ताओं के साथ की समन्वयक बैठक

नर्सरी से पीएचडी और दुनियावी तालीम के साथ दीनी तालीम भी छात्र-छात्राओं को उपलब्ध करवाना,उनके बेहतर भविष्य के लिए बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा कि हमारी सोसायटी से जुड़ी जयपुर सहित पूरे प्रदेश की स्कूलों में यहां के दीनयात एज्यूकेशन सिस्टम को लागू किया जाए ताकि इसे निरन्तर बढ़ावा मिले। ऐरा इन्टरनेशनल रिपोर्टर्स एसोशिएसन दिल्ली के नेशनल एडवाइजर मोहम्मद आरिफ आज़ाद ने स्टूडेन्ट्स की लाइव प्रस्तुति और संस्थान की प्रगति देखकर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि मारवाड़ मुस्लिम सोसायटी व इससे जुड़ी संस्थाओं के शिक्षक,स्टूडेन्ट और स्टाफ बधाई के पात्र हैं जो आधारभूत शिक्षा के साथ बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए वचनबद्ध हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

सोसायटी के उपाध्यक्ष व सीईओ मोहम्मद अतीक ने कहा कि इस प्रोग्राम का मकसद बच्चों में अच्छे संस्कार विकसित करना है। कार्यक्रम में शहर काजी वाहिद अली,दारूल उलूम अहले हदीस के सदर मुदर्रिस मौलाना असदुल्लाह खां नदवी व दारूल उलमू अरबिया इस्लामिया जोधपुर के सदर मुदर्रिस मौलाना अब्दुल करीम नदवी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। दीनयात प्रभारी मौलाना शाहीद हुसैन नदवी ने बताया कि इस मौके पर सोसायटी से जुड़ी मौलाना स्कूल के प्रिंसिपल इंतिखाब आलम,फिरोज खान कैम्पस सीनियर प्रिंसीपल शबाना टाक,फिरोज खान गर्ल्स स्कूल प्रिंसिपल शमीम शेख, मदरसा मौलाना आज़ाद अपर प्राइमरी स्कूल प्रिंसिपल फरजाना चौहान, मदरसा क्रिसेन्ट स्कूल हेडमिस्ट्रेस उम्मे कुलसुम,मोहम्मदिया स्कूल हेडमिस्ट्रेस शबीना बानो,एजी पब्लिक स्कूल हेडमिस्ट्रेस शेहला सैफी,जामिया इस्लामिया सूरसागर हेडमिस्ट्रेस शबाना सय्यद तथा शिक्षक शहबाज, जावेद,हुमैरा,अलीशा,शाहिदा बानो, तबस्सुम बरकत,शबनम,आबिद अली, अतहर हुसैन,हाफिज शरीफ,सुल्ताना बानो,हुस्ना बानो,मोहम्मद मुर्शिद, अनीसा अब्बासी सहित दीनयात विषय से जुड़े टीचर्स को विशेष सहयोग के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। ‘अरबी भाषा मालूमात‘ किताब के 13वें एडीशन का मेहमानों के हाथों लोकार्पण भी किया गया।

ये भी पढ़ें- विधायक पंवार ने किया रामस्वरूप गणेशी देवी चिल्का राबाउमावि में कमरों का लोकार्पण

अंत में अरबी भाषा के ‘जबानी निसाब‘ में बेहतर प्रदर्शन करने वाले 40 छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट व पुस्तकें उपहार स्वरूप भेंट की गई। पुरस्कार वितरण समारोह में मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अनवर अली खान,सोसायटी अध्यक्ष मोहम्मद अली चुंदडीगर,महासचिव निसार अहमद खिलजी,सदस्य मोहम्मद इस्माईल,शमसुद्दीन चुंदडीगर,यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन,पांचवी रोड ईदगाह इमाम अब्दुल्लाह नूरी, समाज सेवी इम्तियाज चुंदडीगर,एनसीसी सीनियर एएनओ सुराब खान सहित कई लोग,अभिभावक व विद्यार्थी मौजूद थे। संचालन शाहिद हुसैन नदवी ने किया। धन्यवाद निसार अहमद खिलजी ने दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews