मतदान दलों की रवानगी 24 नवम्बर को
- विधानसभा आम चुनाव-2023
- प्रशिक्षण लेकर प्रस्थान करेंगे मतदान दल
- राजकीय पोलिटेक्निक महाविद्यालयों से होगी रवानगी
जोधपुर,मतदान दलों की रवानगी 24 नवम्बर को। विधानसभा आम चुनाव 2023 के अंतर्गत मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण व रवानगी राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से शुक्रवार 24 नवम्बर को दो पारियों में होगी।जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता ने बताया कि 24 नवम्बर को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से122-फलौदी,125-ओसियां, 126-भोपालगढ़ तथा राजकीय महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय से 123-लोहावट,124-शेरगढ़ के मतदान दलों का तृतीय प्रशिक्षण प्रातः 7 बजे से तथा उनकी रवानगी प्रातः 9 बजे से होगी।
यह भी पढ़िए- प्रचार के अंतिम दिन भाजपा प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत
इसी तरह127-सरदारपुरा 128- जोधपुर,130-लूणी के मतदान दलों को राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय (छात्र) से तथा 129- सूरसागर,131-बिलाड़ा के मतदान दलों का महिला पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में तृतीय प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से तथा रवानगी मध्याह्न 12 बजे होगी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews