वैश्य समाज के विधायकों को मंत्रीमंडल में सम्मिलित करने की मांग
श्रीअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन जोधपुर
जोधपुर,श्रीअखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के पदाधिकारियों की बैठक कार्यालय में आयोजित की गई जिसमें वैश्य समाज के विधायकों को मंत्रीमंडल में सम्मिलित करने की मांग की गई।बैठक में प्रधानमंत्री,भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष,मुख्यमंत्री,प्रदेश अध्यक्ष एवं भाजपा के विशिष्टजनों को मेल द्वारा पत्र भेजकर मांग की गई है कि वैश्य समाज हमेशा भाजपा के साथ रहा है तथा तन,मन,धन एवं भाजपा के पक्ष में मतदान करने में पूरा सहयोग करता रहा है। पत्र में मांग की गई कि वैश्य समाज के राजस्थान में जीते हुए विधायकों को मंत्रिमंडल में सम्मिलित कर उचित पद दिया जाए।
यह भी पढ़ें – हाईकोर्ट में केंटिन ठेका दिलाने के नाम पर 15 लाख की ठगी के आरोपी अधिवक्ता को भेजा जेल
पूर्व पार्षद व मीडिया प्रभारी भंवरलाल बाहेती ने बताया कि बैठक में समाज सेवी व उद्योगपति व जोधपुर संभाग प्रभारी जीडी मित्तल,पूर्व न्यासी व सरदारपुरा विधानसभा के सुरेश डोसी,सचिव व सूरसागर विधानसभा के श्यामसुंदर गुप्ता,शहर विधानसभा के विनय कवाड,जनसंख्या समाधान फाउंडेशन की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ नीलम मुंद्डा,पूर्व उपाध्यक्ष उम्मेद क्लब अशोक माहेश्वरी,मारवाड़ अखाड़ा महासंघ के कानराज महनोत,सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी, पिस्ता जीरावला,जोधपुर जिला अग्रवाल युवा सम्मेलन के अध्यक्ष नवीन मित्तल अध्यक्ष,विश्व हिंदू परिषद प्रांत सह कोषाध्यक्ष विक्रान्त अग्रवाल,राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ जोधपुर के प्रचारक अनिल गोयल सहित कई संस्थाओं के पदाधिकारियों ने एक स्वर में वैश्य समाज के जीते हुए भाजपा विधायकों को राज्य मंत्रीमंडल में सम्मिलित करने की मांग की।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews