लम्पी पीड़ित गाय की गांठें फूटने से हुए गहरे घाव,विहिप ने ली सुध
- घावों से रिश रहा खून
- कीड़े पड़ने से घाव से आ रही सड़ांध
- गाय दुधारू न होने से मालिक ने लावारिस छोड़ा
- विहिप कार्यकर्ताओं संभाला
- अब तक 250 लम्पीग्रस्त मवेशियों का किया इलाज़
जोधपुर,चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 20-ई आदर्श नगर में कुछ दिनों से लम्पी ग्रसित एक असहाय गाय घूम रही थी। गाय के शरीर पर हुए गहरे घावों से खून का रिश रहा था। घाव में कीड़े पड़ जाने से असहनीय बदबू आ रही थी,मक्खियां भिनभीनाने व कौओ द्वारा नौऺचे जाने से गाय बेहद परेशान थी। आदर्श नगर के जागरूक नागरिकों ने गाय की दयनीय स्थिति को देखते हुए उसका फोटो व वीडियो इस क्षेत्र में लावारिस गौवंश के सेवाकार्य में लगे विश्व हिंदू परिषद के महानगर कोषाध्यक्ष रेवतसिंह राजपुरोहित (9413956152) को भेजे तथा गाय को तुरंत इलाज़ मुहैया कराने का आग्रह किया। रेवतसिंह राजपुरोहित ने गाय की स्थिति को देखते हुए अपने टीम सदस्यों के साथ तुरन्त पहुँचकर पीड़ित गाय का इलाज़ शुरू कर उसे राहत पहुँचाया।
राजपुरोहित ने बताया कि गाय के शरीर पर 4,5 घाव थे जिसमें से एक घाव बहुत गहरा था जिसमें असंख्य बड़े आकार के कीड़े पड़ जाने से गाय सड़ांध मार रही थी। उनकी टीम के सदस्यों ने पहले घावों के छेद में सीरिऺज की सहायता से हाईड्राक्लीनर नामक दवा डाली जिससे सभी कीड़े मर कर झाग के साथ स्वत: बाहर निकाल आये। इसके बाद घावों को बीटाडीन लिक्विड से साफ करके बीटाडिन क्रीम लगायी तथा पूरे शरीर पर हल्दी युक्त रसायन का स्प्रे किया।
राजपुरोहित ने बताया कि यदि इलाज़ में एक दो दिन का विलम्ब हो जाता तो गाय की मौत निश्चित थी किंतु उन्होंने आश्वासन दिया कि अब चार,पांच दिनो तक इलाज़ मिलने से इसके घाव भर जायेंगे तथा ये बच जायेगी। उनकी टीम के सभी सदस्य दिन में अपना कामकाज करते है तथा शाम 7 बजे से देर रात 11,12 बजे तक लम्पीग्रस्त लावारिस गौवंश को चिंहित कर उनका इलाज़ करते हैं। अब तक उनकी टीम लगभग 250 गौवंश का इलाज़ कर उनको लम्पी मुक्त कर चुकी है। राजपुरोहित स्वयं दिन में अपना काम करते हैं। उनकी टीम के सदस्य भुवनेश कुमार खनालिया बजरंग दल के पश्चिमी जिला संयोजक हैं तथा पेशे से ठेकेदार हैं। टीम के दूसरे सदस्य मुकेश कुमार शर्मा नंदनवन के प्रखण्ड सेवा प्रमुख हैं। तथा पेशे से व्यवसायी हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वर्तमान में लम्पी का प्रकोप कुछ कम हुआ है तथा नये केस कम आ रहे हैं। आदर्श नगर के लोगों ने गौसेवा के इस पुनीत कार्य के लिए टीम के सभी सदस्यों को धन्यवाद दिया। क्षेत्रवासियो ने बताया कि इस गाय की मालकिन चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 19 निवासी पूरीदेवी चौधरी है जिसने नाले के पास आठ, दस गायों को बांध रखा है। पूरीदेवी इन गायों का दूध निकाल कर इन्हे सड़क पर लावारिस छोड़ देती हैं। लोगों का कहना है कि प्रशासन को ऐसे गौ पालको के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करनी चाहिए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews