ट्रांजिस्ट हॉस्टल के सफाई कर्मचारी की मौत
जोधपुर,ट्रांजिस्ट हॉस्टल के सफाई कर्मचारी की मौत। शहर के पुलिस लाइन रातानाडा में स्थित पुलिस लाइन ट्रांजिस्ट हॉस्टल में साफ सफाई का काम करने वाले कर्मचारी की नींद में ही मौत हो गई। घटना को लेकर रातानाडा पुलिस थाने में मर्ग की रिपोर्ट उसके भाई की तरफ से दी गई है।
यह भी पढ़ें – इस व्यक्ति के ऐसिड पीने से जल गई थी आहार नली,बड़ी आँत से दूसरी आहार नली बनाई
रातानाडा पुलिस ने बताया कि वाल्मिकी बस्ती रातानाडा निवासी दीपक पुत्र स्व.ओमप्रकाश वाल्मिकी ने मर्ग की रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि 5 दिसंबह की सुबह 10 बजे के करीब पुलिस लाइन से हैड कांस्टेबल भारत सिंह ने उसको फोन कर बताया कि उसके भाई अशोक की अचानक तबीयत बिगडऩे से मौत हो गई। जिस पर वो अपने परिजनों और पड़ौसियों के साथ मौके पर गया। उसका भाई हॉस्टल में ही साफ सफाई का काम करता था और काफी दिनों से बीमार भी चल रहा था। वो अधिकांश समय रात्रि में भी हॉस्टल में ही रहता था। रिपोर्ट के अनुसार वह शराब का भी आदी था।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews