मानसिक विमंदित की मौत
जोधपुर,मानसिक विमंदित की मौत।शहर के आंगणवा स्थित मानसिक विमंदित गृह में एक और विमंदित की अचानक से तबीयत बिगड़ गई। उसे अस्पताल ले जाया गया,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।
यह भी पढ़िए – निर्माणाधीन टंकी पर आरसीसी करते श्रमिक गिरा,मौत
दो दिन पहले भी एक मानसिक विमंदित की मौत हुई थी। मंडोर पुलिस ने बताया कि मानसिक विमंदित गृह आंगणवा में राजाराम पुत्र रामकिशन यहां पर भर्ती था। उसकी 22 नवंबर को तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया था,मगर बाद में उसकी मौत हो गई।
मानसिक विमंदित गृह के सुपरवाइजर प्रकाश कुमार की तरफ से इस बारे में मंडोर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। जांच एसडीएम उत्तर की तरफ से की जा रही है।