केंद्रीय कारागार में कचरे में पड़ी मिली निषिद्ध सामग्री

हीटर स्प्रिंग और सड़ागला ईयरफोन

जोधपुर,केंद्रीय कारागार में कचरे में पड़ी मिली निषिद्ध सामग्री। केंद्रीय कारागार में निषिद्ध सामग्री का मिलना जारी है। हर बैरक और वार्डों की तलाशी में निषिद्ध सामग्री मिलती आई है।

यह भी पढ़ें – मानसिक विमंदित की मौत

इस बार केंद्रीय कारागार के वेस्ट में निषिद्ध सामग्री मिली है। जिस पर अज्ञात शख्स के खिलाफ केस दर्ज करवाया गया है। रातानाडा पुलिस इस बारे में अग्रिम पड़ताल कर रही है।

रातानाडा पुलिस ने बताया कि केंद्रीय कारागार के उपकारापाल हनुवंत सिंह की तरफ से केस दर्ज करवाया गया है। इनके अनुसार कारागार में तलाशी अभियान में वेस्ट में पड़ी निषिद्ध सामग्री मिली, जिसमें एक हीटर स्प्रिंग,7 हीटर स्प्रिंग के टुकड़े और एक सड़ागला ईयर फोन बरामद हुआ है। इस बारे में अज्ञात बंदी या कैदी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई है।