अधिवक्ता और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला
जोधपुर,अधिवक्ता और उसकी पत्नी पर जानलेवा हमला। शहर के चौखा क्षेत्र में रहने वाले एक अधिवक्ता और उसकी पत्नी पर आज दिन में जानलेवा हमला किया गया। नामजद व्यक्ति के खिलाफ इस बारे पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।अधिवक्ता और उसकी पत्नी को एमजीएच में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल आरोपी हाथ नहीं लगा है।
यह भी पढ़ें – मिड डे मील में बच्चों को बासी खाने का वितरण
चौखा स्थित परिहारों का बास निवासी अधिवक्ता सुरेश परिहार की तरफ से राजीव गांधी नगर थाने में ममाला दर्ज करवाया गया। इसमेें बताया कि वे आज अपनी ड्यूटी पर जाने के लिए घर से निकले तब पहले से ही घात लगाए बैठे घनश्याम और उसके परिजन ने मिलकर घर में घुसकर हमला कर दिया। उनकी पत्नी से भी अभद्र व्यवहार किया गया। लात घूंसों से किए गए हमले में अधिवक्ता और उसकी पत्नी घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए एमजीएच में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटना को लेकर मामला दर्ज किया है। आरोपी हाथ नहीं लगा है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews