साइबर ठगी, 35 हजार डूबने से बचाए

साइबर ठगी, 35 हजार डूबने से बचाए

जोधपुर, शहर की मंडोर थाना पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में तत्परता दिखाते हुए पीडि़त के 35 हजार रुपए रिफंड करवाए। थाना अधिकारी सुरेश सोनी ने बताया कि मेलावास पुलिस थाना करवड़ हाल रिको इन्डस्ट्रीयल एरिया नौ मील पुलिस थाना मण्डोर निवासी सुरेन्द्र पाल सिंह पुत्र गुमान सिंह की ओर से एक रिपोर्ट दी गई। जिसमें बताया कि फोन पर कैशबैक के लिए फोन पे पर अलग-अलग 35000 रुपयों की रिकवेस्ट आई।

जिस पर पीडि़त द्वारा उक्त रिकवेस्ट को स्वीकार किया गया। ऐसे में बैंक खाते से 35 हजार रुपयों की ठगी हो गई। थानाधिकारी के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर मनीष कुमार ने कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारियों से संपर्क साधा। उक्त राशि को वहीं होल्ड करवा दिया। जिसके बाद सम्बंधित नोडल अधिकारी से पत्राचार कर अविलम्ब सम्पूर्ण राशि 35000 रुपये पीडि़त के खाते में रिफण्ड करवाई गई। ठगी की राशि रिफंड होने के बाद में पीडि़त ने पुलिस का आभार जताया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts