बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों का शिष्टमंडल मिला मुख्यमंत्री से
जोधपुर,बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्यों का शिष्टमंडल सुनील बेनीवाल अध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ राजस्थान की अध्यक्षता में रविवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मुख्यमंत्री निवास जयपुर में शिष्टाचार भेंट कर उन्हें सभी सदस्यों की तरफ से गुलदस्ता भेंट किया। सभी सदस्यों द्वारा बार कौंसिल ऑफ राजस्थान को राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 में अधिवक्ताओं को आर्थिक सहायता के लिए 10 करोड़ रुपए एवं बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय के नए भवन निर्माण बाबत सरकार द्वारा 14.77 करोड़ रुपए का आवंटन करने पर हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।
सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री से राजस्थान अधिवक्ता कल्याण कोष अधिनियम में संशोधन एवं राज्य में अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने हेतु आगामी विधानसभा सत्र में पारित करवाने का अनुरोध किया गया।
जयपुर व जोधपुर की तर्ज पर अजमेर में भी अधिवक्ता भवन के निर्माण हेतु निःशुल्क भूमि आवंटन करने एवं बार काउंसिल ऑफ राजस्थान को प्रत्येक वित्तीय वर्ष में राज्य सरकार द्वारा दस करोड़ रुपए का अनुदान देने हेतु बजट में प्रावधान करने का अनुरोध किया गया। मुख्यमंत्री द्वारा उक्त मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करते हुए उन्हें शीघ्र ही लागू करने का आश्वासन दिया गया तथा उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि वे हमेशा प्रदेश के अधिवक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु तत्पर रहेंगे।
बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के कार्यालय के नए भवन के कार्य शुभारंभ कार्यक्रम के लिए मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार कर लिया। इस शिष्टमंडल में योगेंद्र सिंह शक्तावत, उपाध्यक्ष बार कौंसिल ऑफ राजस्थान,सुरेश चंद्र श्रीमाली सह अध्यक्ष, बार काउंसिल आफ इंडिया, रामप्रसाद सिंगारिया,बलजिंदर सिंह संधू,सह अध्यक्ष, बार कौंसिल ऑफ राजस्थान, जगमाल सिंह चौधरी, सैयद शाहिद हसन, राजेश पंवार, घनश्याम सिंह राठौड़, सुशील कुमार शर्मा, चिरंजी लाल सैनी, हरेंद्र सिंह सिनसिनवार,भुवनेश शर्मा, जीडी बंसल, कपिल प्रकाश माथुर सदस्य बार कौंसिल ऑफ राजस्थान उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews