मिशन जीवन रक्षा सुविधा

  • घर बैठे प्राप्त कर सकते हैं जानकारी

जोधपुर, जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जिले में कोरोना संक्रमण में लगातार बढोतरी की स्थिति को देखते हुए सरकारी एवं निजी अस्पतालों में आमजन की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क का गठन किया है। इस हेल्प डेस्क के माध्यम से नागरिक घर बैठे ही मोबाइल नम्बर एवं दूरभाष से कोविड से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह हैल्प डेस्क चौबीसों घंटे क्रियाशील रहेगा।

महात्मा गांधी अस्पताल में डॉ राजश्री बोहरा जिसके मोबाईल नम्बर 9828030210 प्रभारी एवं डॉ गोपाल प्रजापति मोबाइल नम्बर 9460550311 एवं डॉ नवीन पालीवाल के साथ हेल्प डेस्क कर्मचारी सुमित्रा 9460117367 एवं सैजल 8239118211 एवं विष्णु को नियुक्त किया गया है।

मथुरादास माथुर अस्पताल में डाॅ एमके आसेरी मोबाइल नम्बर 9414200900 एवं डाॅ वीरम परमार मोबाइल नम्बर 9461584415 व डाॅ विकास राजपुरोहित 9928060011 को सहायक प्रभारी के साथ हेल्प डेस्क कर्मचारी कुसुम आचार्य 9414721659, पुष्पा मालवीय, मोहम्मद इंसाफ को नियुक्त किया गया है।

एम्स अस्पताल में डाॅ नवीन दत्त को प्रभारी एवं हैल्प डेस्क के नम्बर 0291-2740532(9471726654) है। इसी तरह केएन चेस्ट अस्पताल में डाॅ कविता शर्मा 9664482230 को प्रभारी व डाॅ आलोक 9414411881 को सहायक प्रभारी नियुक्त किया है।

बोरानाडा जेईआरसी में डाॅ प्रितम 7073603405 को प्रभारी एवं हैल्प डेस्क कर्मचारी मोतीलाल 7014749363, मोहनलाल 8058483662, तेजपाल 9929007767, बाबुलाल 7976788851 को नियुक्त किया है।

सेटेलाइट अस्पताल पावटा में डाॅ कुलबीर सिंह 9414410838 को प्रभारी एवं हैल्प डेस्क कर्मचारी दिलीप सिंह 9414918384, रामदेव 7014869306, रमेश बरवड 9460270060 तथा सीएचसी रेजीडेंसी में डाॅ तेजसिंह 8107339566 को प्रभारी, सेटेलाइट अस्पताल मंडोर में डाॅ सुनील आडा 9414703821 को प्रभारी व हैल्प डेस्क के लिए डाॅ अजय जैन 900180778 नियुक्त किया है।

जिला अस्पताल महिलाबाग में डाॅ सीएस आसेरी 9414034127, को प्रभारी एवं डाॅ कविता ढाका 9828394798 को सहायक प्रभारी, सेटेलाइट अस्पताल सीएचबी में डाॅ अनिता 9414865649 व डाॅ बिनोद ढाका 8890425370 को सहायक प्रभारी, हेल्प डेस्क के लिए डाॅ नरसिंह माथुर 9529163346, डाॅ शिल्पा अग्रवाल 9828870800, डाॅ राहुल कच्छवाहा 8058432771, डाॅ लक्ष्मीराम रामस्नेही 7508934401, सेटेलाइट अस्पताल प्रतापनगर में डाॅ दीपक टाॅक 9114478590 को प्रभारी व हैल्प डेस्क कर्मचारी करण चौहान 7014245887, आर्मी अस्पताल में डाॅ शेखर 7030000774 को प्रभारी, हैल्प डेस्क कर्मचारी अरविंद विश्नोई 9116692785, रेल्वे अस्पताल में डाॅ रमेश मेहरा 9001198501 को प्रभारी व हेल्प डेस्क कर्मचारी पंकज माथुर 9460144796, 9414933333, गोयल हाॅस्पिटल में डाॅ सुरेश गोयल 8769496244 व डॉ पुलकित गोयल 9166020344 को प्रभारी एवं सहायक प्रभारी तथा दिगम्बर 9929098144, 9887350819 कार्मिक होंगें।

श्री बालाजी अस्पताल डॉ ओपी सोनी 9414498882 को प्रभारी एवं डॉ मनीष पारीक 9602183000 सहायक प्रभारी एवं कार्मिक मनोज 9928169999, डऊकिया हस्पताल में डॉ केआर 9414495063 प्रभारी एवं कार्मिक जयप्रकाश 9413555362, ओम प्रकाश 9460856906, मेडिपल्स हॅास्पिटल डॉ बख्तावर 9001918358 को प्रभारी एवं डॉ कंचन सिसोदिया 8239345655 को सहायक प्रभारी एवं कार्मिक भावना 8239345669, मोहित 8239345683, राजदादीसा अस्पताल डॉ राजेश सोनी प्रभारी 9414243755 एवं डॉ नरेश मेवाड़ा 7976691873 को सहायक प्रभारी एवं कार्मिक सिकन्दर खान 7973936107, वसुंधरा अस्पताल डॉ अनिल कुमार 9416570007 प्रभारी एवं डॉ हितेश 9024288259 सह प्रभारी एवं कर्मचारी लवनीत 8107199991, गुंजन 8769857797, मेडिसिटी अस्पताल डॉ सुनीता 7611878297 प्रभारी एवं कार्मिक फेजान 9549212367, राठी अस्ताल डॉ अंकित राठी प्रभारी अधिकारी 7506360805, चन्द्रमंगल अस्पताल डॉ पीसी खींची 9001455597 प्रभारी, डॉ डालाराम 8104597197 सह प्रभारी एवं कार्मिक मुकेश 8387982929, अहमद राम 6376920609, 25 विल्स अस्पताल डॉ रिंकु डाबी 9672217947 प्रभारी एवं कार्मिक सिद्धार्थ 8209046899, यश अमन डॉ आकाश कुमार 9414118757 प्रभारी एवं डॉ माधूराम 9079965579 एवं कार्मिक राजकुमार 9828127876, श्रीराम हॅास्पिटल पाल रोड के प्रभारी डॉ सुरभि 9782657338 एवं टेलिफोन नम्बर 0291-2772111, श्रीराम हॅास्पिटल महामंदिर डॉ दीपक टाक प्रभारी 9460276054 एवं टेलिफोन नम्बर 0291-2540440, श्रीराम हॅास्पिटल बनाड़ रोड प्रभारी डॉ शीपाल 9829058504, डॉ जसवंत 9413508993, 9680148445, कार्मिक गोपाराम 7377665250, कमला नेहरू नगर डॉ सैफ 8949324647 प्रभारी एवं ललित 9929925099 सहायक प्रभारी एवं चारू 9414753466 कार्मिक, मेवाड अस्पताल डॉ रामस्वरूप विश्नोई प्रभारी 9001293029 एवं 0291-2551000 एवं सोनीदेवा हॅास्पिटल के प्रभारी डॉ भीमाराम 9784984992 एवं हेल्प डेस्क फोन नम्बर 0291-2785678 है।