एसओजी ने पकड़ा मिलावटी बायोडीजल, एक गिरफ्तार

जोधपुर, एसओजी टीम ने जोधपुर-पाली रोड पर रोहट के निकट हाइवे पर मिलावटी बायो डीजल बेचने वाले एक युवक को गिरफ्तार करते हुए टैंकर को जब्त किया है।  मिलावटी बायो डीजल बेचने की सूचना मिलने पर एसओजी की टीम एक डंपर में सवार होकर चालक दल बनकर बायो डीजल खरीदने पहुंची और इसे बेचने वाले को दबोचा। एसओजी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी उज्जवल ने बताया है कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाली हाइवे रोड पर एक टैंकर के माध्यम से नकली बायो डीजल बेचा जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस निरीक्षक जब्बर सिंह के नेतृत्व में एक टीम को खरीदार के रूप में डंपर में बैठाकर भेजा गया। रोहट के निकट  राजाराम विश्नोई टैंकर से बायो डीजल बेच रहा था। जिस पर टीम ने उससे मोलभाव कर सौदा तय करने के बाद पकड़ लिया। बायो डीजल से भरे टैंकर को जब्त कर पूछताछ की जा रही है। इस  कार्यवाही के दौरान एसओजी ने मौके पर रोहट थानाप्रभारी जसवंत सिंह और पाली सीओ श्रवणदास को भी मौके पर बुला लिया था। बाद में सीओ पाली की रिपोर्ट पर टैंकर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया।

Similar Posts