कोरोना वैकसीनेशन शिविर सम्पन्न

जोधपुर,भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, कायस्थ जनरल सभा, जय बजरंग सेना और चिकित्सा विभाग द्वारा निशुल्क: वैकसीनेशन शिविर का पहला आयोजन कायस्थ सामुदायिक भवन, चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड और दूसरा जय बजरंग सेना एवं भारत विकास परिषद मुख्य शाखा के संयुक्त तत्वाधान में चौपासनी गांव सुंदर बालाजी पार्क में सम्पन्न हुआ।

परिषद अध्यक्ष ड़ॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि पहले शिविर में 200 लोग लाभान्वित हुए। मसुरिया यूपीएचसी जोनल इंचार्ज डॉ संदीप सोनी के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा यह वैकसीनेशन शिविर सम्पन्न हुआ। इस शिविर में परिषद से राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल,डॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, हरि माहेश्वरी, अजय माथुर, हरीश चन्द्र माथुर ने तथा कायस्थ जनरल सभा के अध्यक्ष नरेश माथुर और सचिव पंकज माथुर, दिनेश माथुर, कमलेश माथुर, विमलेश माथुर, मनीष माथुर व टीम ने सेवायें दी।

जय बजरंग सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष लोकेश लालवानी और राष्ट्रीय सलाहकार सुनील नाथ ने बताया कि कोविशिल्ड की 250 डोज लोगों को चौपासनी गांव सुंदर बालाजी पार्क में लगाई गई। नगर निगम वार्ड नंबर 10 की पार्षद हेमलता परिहार, मुख्य शाखा के अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर, अंकित पुरोहित, देवेंद्र और बजरंग सेना के नेतृत्व में इस वैकसीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें चौपासनी यूपीएचसी मेडिकल टीम का सहयोग रहा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – 

 

Similar Posts