बदले व दबाव की कार्यवाही से कांग्रेस डरती नहीं-बोराणा

मुख्यमंत्री गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के घर सीबीआई की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया

जोधपुर,सीबीआई द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत के घर पर छापेमारी पर राजस्थान मेला प्राधिकार उपाध्यक्ष व संगीत नाटक अकादमी के पूर्व अध्यक्ष रमेश बोराणा ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि यह कारवाही मोदी सरकार की बदले व प्रताड़ित करने की कार्यवाही है।

बोराणा ने कहा कि सीबीआई की यह गैर जरूरी कार्यवाही है जिसकी निंदा करता हूँ। पूरी दुनियां देख रही है कि अशोक गहलोत देश में कांग्रेस पार्टी की रणनीति के केंद्र बिंदु बने हुए हैं और वे लगातार मोदी के तानाशाही पूर्ण रवैये के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसीलिए सरकार उन पर दबाव बनाने के लिए उनके परिजनों पर छापामारी की कार्यवाही कर रही है।

बोराणा ने कहा कि पूर्व में भी गहलोत सरकार पर जब संकट पैदा किया गया था तब भी उनके भाई पर ईडी की कार्यवाही की गई थी। केंद्रीय एजेंसियों का लगातार इस तरह दुरुपयोग करके मोदी सरकार इन एजेंसियों की विश्वसनीयता तो खत्म कर ही रही है और अपनी बौखलाहट भी नहीं छिपा पा रही है। बोराणा ने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता इन धमकियों से डरने वाले नहीं हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews