शेरगढ़ में विद्युत व पेयजल संकट को लेकर भाजपा ने किया प्रदर्शन

एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्टजेपी गोयल

शेरगढ़, भाजपा मण्डल शेरगढ़ व खिरजा खास की आम बैठक शुक्रवार को शेरगढ़ स्थित आवड़ माता मन्दिर परिसर में आयोजित की गई जिसमें राज्य की कांग्रेस सरकार द्वारा जन विरोधी नीतियों के कारण आमजन परेशान है। बिजली पानी की भयंकर समस्या है। जनप्रतिनिधि व अधिकारी व कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। क्षेत्र में पानी, बिजली की भारी समस्या हो रही है।

शेरगढ़ विद्युत पेयजल संकट

कानून व्यवस्था चरमराने से आमजन में भय का माहौल बना हुआ है तथा आगामी पंचायती राज चुनाव के बारे में कार्यकर्ताओं से विचार- विमर्श किया व घर-घर जाकर राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के बारे में बताने का निर्णय किया गया। भाजपा मण्डल शेरगढ़ अध्यक्ष गुलाबसिंह, खिरजा खास मण्डल अध्यक्ष खुमानसिंह जोधा व पूर्व मण्डल अध्यक्ष जालम सिंह महेचा के नेतृत्व में सभी कार्यकर्ता पैदल मार्च करते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुंचे तथा राज्य सरकार के खिलाफ जन विरोधी नीतियों को लेकर नारेबाजी की।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

उपखण्ड अधिकारी डॉ.मनोज खेमादा को राज्यपाल के नाम का ज्ञापन सौंपा तथा शेरगढ़ में 2 दिनों से विद्युत सप्लाई ठप्प रहने पर भारी आक्रोश व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि शेरगढ़ में इन दिनों कई घंटों तक विद्युत कटौती की जा रही है जिससे आमजन परेशान है। पानी की सप्लाई समय पर नहीं होने से पेयजल की भारी समस्या उत्पन्न हो गई है। नई पाईप लाइनों का कार्य पूरा नहीं हुआ है। कई जगह पाइप लाइनों की टेस्टिंग करना भी बाकी है।

शेरगढ़ विद्युत पेयजल संकट

राज्य सरकार को झूठे वादों की सरकार बताया। कर्ज माफी, बेरोजगार युवाओं को रोजगार भत्ता नहीं दिया गया है। राज्य में अपराध चरम पर है, अपराधियों के हौसले बुलंद हैं आमजन में खोफ़ है। इन्ही मुद्दों को लेकर प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर सोईन्तरा सरपंच गोविन्द सिंह, लक्ष्मण सिंह भाटी, स्वरूप सिंह, हासन खां, शिवलाल, प्रकाश सिंह, जबर सिंह, भूराराम व सुरेन्द्र सिंह आदि भाजपा कार्यकर्ता भी मौजूद थे।

ये भी पढें – संगीत शिक्षा लेने का सही तरीका व संगीत के महत्व की जानकारी दी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts