साध्वी चंद्रेश स्वामी का अभिनंदन

जोधपुर,प्रताप नगर सदर थाने के सामने स्थित हनुमान शनि धाम मंदिर में सोमवार को साध्वी चंद्रेश स्वामी अभिनंदन किया गया। सेक्टर 6 कुड़ी भगतासनी बोर्ड स्थित शिव शक्ति मंदिर की महन्त साध्वी चंद्रेश स्वामी आज दर्शनार्थ हनुमान शनि धाम मंदिर पहुंची।

नेशनल स्टार्टअप डे मनाया गया

इस अवसर पर राजेश गुप्ता, सुल्तान सिंह,गुड्डी,जितेंद्र लखारा,पूनम चंद डाबी,भोमाराम,पंडित देवेंद्र, योगिता खींची,हनुमान शनि धाम के गादीपति गोपाल,अशोक डाबी,उमा चौहान,किशनाराम,गौशाला के संचालक छगनाराम भाटिया ने चंद्रेश स्वामी का अभिनंदन किया।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews