महाधमनी में ANEURYSM का EVAR तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन
जोधपुर,महाधमनी में ANEURYSM का EVAR तकनीक से किया जटिल ऑपरेशन। डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन एमडीएम हॉस्पिटल के उत्कर्ष कार्डियोथोरेसिक सेन्टर में जटिल बीमारी Abdominal aortic aneurysm में महाधमनी में सफल STENTING किया गया।डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्रिन्सिपल एवं कंट्रोलर डॉ दिलीप कछवाहा तथा एमडीएम हॉस्पिटल के अधिक्षक डॉ विकास राजपुरोहित ने CTVS टीम को बधाई दी। कॉलेज प्रवक्ता डॉ जयराम रावतानी ने बताया कि यह ओपरेशन मुख्यमंत्री चिरंजीवी चिकत्सा योजना के तहत निःशुल्क किया गया। ऑपरेशन करने वाले कार्डियोवैस्कुलर सर्जन डॉ सुभाष बलारा का दावा है कि पश्चिम राजस्थान का पहला सफल ऑपरेशन हुआ। डॉ बलारा ने बताया कि बाड़मेर निवासी पिछले तीन साल से सांस फुलना,छाती में दर्द,जीघबराना,चलने में तकलीफ आदि परेशानी थी।एमडीएम हॉस्पिटल में सीटी एंजियोग्राफी जांच से पता चला कि रोगी के पेट की महाधमनी में गंभीर ANEURYSM या इसमे महाधमनी गुब्बारे के आकर से फुल जाती है और कभी भी फट सकती एवं जान भी जा सकती है। आमतौर पर महाधमनी 1.5-2.5 सेमी के आकर की होती है। लेकिन इसमें यह बढ़कर सात सेंटीमीटर हो गयी थी ऐसे में तुरंत इलाज जरुरी था। ऐसे में मरीज के पैर की नश से तार डालकर पेट की महाधमनी में सफल STENT प्रत्यारोपण किया गया। इस ऑपरेशन को मेडिकल साइंस में EVAR तकनीक कहा जाता है।
ये भी पढ़ें- विज्ञापन दर नवीनीकरण में न्यूज एजेंसियों की अनिवार्यता का विरोध
इसलिए था जटिल
डॉ बलारा ने बताया कि यह ऑपरेशन अत्यंत जटिल था। करीब दस हज़ार में से किसी एक को यह बीमारी होती है। उक्त रक्तचाप और धुम्रपान कर रहे व्यक्ति में इनकी दर बढ़ जाती है और मरीज की कभी जान जा सकती थी। इस EVAR तकनीक में मरीज को बिना बहोश किये पैर की नश से तार डालकर फूले हुए महाधमनी में STENT को सफल प्रत्यारोपण किया गया। मूलतः इस बीमारी के लिये मरीजों को अन्य बड़े शहर एवं राज्यों में जाना पड़ता था एवं इसका खर्चा 8-10 लाख आता है। यह मरीज मुख्यमंत्री चिरंजीवी धारक लाभार्थी होने के करण यह ऑपरेशन बिल्कुल निःशुल्क किया गया।
ये भी पढ़ें-निवेश के नाम पर परिचितों ने तीन साल तक ठगा
ऑपरेशन टीम
ऑपरेशन टीम में डॉ रविन्द्र राव ( MOUNT SINAI न्यूयार्क से TAVR, EVAR तकनीक में विशेषज्ञ एवं अनुभवी) का सहयोग एवं सुपरविजन में किया गया। कार्डियोवस्कुलर सर्जन डॉ सुभाष बलारा,डॉ अभिनव सिंह,डॉ देवाराम कार्डियोलोजीस्ट डॉ रोहित माथुर,डॉ पवन सारडा,डॉ अनिल बारुपाल, निश्चेतना विभाग डॉ राकेश कर्नावट, डॉ शिखा सोनी,डॉ गायत्री एवं CTVS टीम में आसिफ इकबाल,मोनिका भाटी,माधोसिंह,धर्मेन्द्र मरेठा,जितेन्द्र पंवार आदि का योगदान रहा। डॉ राव ने ओपेरटिंग टीम एव उत्कर्ष संस्थान के निदेशक डॉ निर्मल गहलोत को नवनिर्मित उत्कर्ष कार्डियोवैस्कुलर सेंटर में मौजूदा विश्वस्तरीय सुविधाओं के लिए बधाई दी।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews