जोधपुर, शहर की लूणी पुलिस ने जानलेवा हमले में फरार चल रहे दो हजार के इनामी बदमाश को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उससे पूछताछ की जा रही है। लूणी थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि पुराने जमीनी विवाद व रंजिश को लेकर खेजड़लीकलां में हुए लड़ाई झगड़े व जानलेवा हमले के आरोपी बाड़मेर के सिवाना में दो हजार के इनामी बदमाश दौलत उर्फ बिठू पुत्र गोरधनराम सैन को गिरफ्तार किया गया है। 13 अप्रेल को खेजड़ली में अनोप पुत्र खेमाराम विश्नोई के साथ हुई मारपीट व जानलेवा हमला के संबध में मामला दर्ज हुआ था। आरोपी न्यू कॉलोनी कुचामन नागौर निवासी दौलत उर्फ बिठू पुत्र गोरधनराम सैन घटना के संबध में तथा घटना में शरीक अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

यह था मामला

थानाधिकारी परमेश्वरी ने बताया कि खेजड़ली में हरसुखराम पुत्र गोपाराम व अचलाराम पुत्र गोपाराम दोनों भाईयों के बीच पिछले 6-7 साल से आपसी जमीन का विवाद व रंजीश चल रही है। खेमाराम पुत्र गोपाराम जो अपने भाई अचलाराम के पक्ष में है तथा हरसुखराम व खेमाराम के पुत्रों के बीच बजरी भरने की जगह को लेकर भी वाद विवाद चल रहा था। इसी विवाद व रंजिश के कारण इस वर्ष 3 मार्च व 25मार्च  को दोनो पक्षों के बीच मारपीट व लड़ाई झगड़े की घटना हुई थी। तब दोनों तरफ से केस भी दर्ज हुए थे।

ये भी पढ़े – गाडिय़ों के शीशे फोड़ऩे के साथ ज्वलनशील पदार्थ डालकर जलाया