commissariat-polices-search-at-the-houses-of-history-sheeters

कमिश्ररेट पुलिस का हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर सर्च

कमिश्ररेट पुलिस का हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर सर्च

  • जिला पूर्व और पश्चिम में 580 पुलिस कर्मी 85 टीमों के लवाजमें में एक साथ पहुंचे
  • अवैध अफीम,डोडा पोस्त,गांजा, हुक्का,शराब,धारदार हथियार तलवार व चाकू बरामद
  • 10 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज
  • तीन संदिग्ध वाहन मारूति,स्कोर्पियों व डस्टर कार जब्त

जोधपुर,कमिश्नरेट पुलिस ने शनिवार की अलसुबह हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश दी। जहां से अवैध अफीम, डोडा पोस्त,गांजा,हुक्का,शराब, धारदार हथियार तलवार व चाकू बरामद कर 10 अपराधियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर तीन संदिग्ध वाहन मारूति,स्कोर्पियों व डस्टर कार को जब्त किया गया। पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ के सुपरविजन में जिला पूर्व की पुलिस उपायुक्त डॉ.अमृता दुहन,जिला पश्चिम के उपायुक्त गौरव यादव के नेतृत्व में यह कार्रवाइयां की गई। पुलिस आयुक्तालय में 580 पुलिस कर्मियों की 85 टीमें लगाई गई। 195 हिस्ट्रीशीटरों पर एक साथ कार्रवाई की गई। 67 को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस उपायुक्त पूर्व डॉ.अमृता दुहन ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए हिस्ट्रीशीटर की धरपकड़ की। पूर्व मेें लगभग 400 पुलिसकर्मियों द्वारा 60 टीमें बनाकर 62 हिस्ट्रीशीटर्स के घरों पर अल सुबह एक साथ दबिश दी गई। दबिश के दौरान 44 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।

commissariat-polices-search-at-the-houses-of-history-sheeters

ये भी पढ़ें- मुस्लिमों को सेकुलिरिज्म का कुली बना डाला-ओवैसी

डीसीपी पूर्व डॉ.दुहन के अनुसार सर्कल स्तर पर वृत मण्डोर में 28 वृत्त पूर्व में 16 व वृत केन्द्रीय में 18 हिस्ट्रीशीटरों के घरों पर दबिश देकर एक साथ कार्यवाही करते हुए उनके घरों की सघन तलाशी ली गई। दबिश के समय वृत्त मण्डोर में 4 प्रकरण दर्ज कर 4 आदतन अपराधियों,वृत्त पूर्व में 6 प्रकरण दर्ज कर 6 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया।

इंन्सदादी कार्यवाही में वृत्त मण्डोर में 13, वृत्त पूर्व में 5 व वृत्त केन्द्रीय में 16 आदतन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस थाना बनाड़ के हिस्ट्रीशीटर हेमराज उर्फ सन्नी से स्कार्पियो वाहन,पुलिस थाना एयरपोर्ट के हिस्ट्रीशीटर कुलदीप सिंह से डस्टर कार तथा पुलिस थाना डांगियावास के हिस्ट्रीशीटर राजू टाइगर के घर से आई10 कार जब्त की गई।

ये भी पढ़ें- क्यूनेट कंपनी में प्रतिमाह 50 हजार का मुनाफा दिलाने के नाम पर चार लाख की ठगी

डीसीपी दुहन की व्यूह रचना 

सुबह करीब 4 से 5 बजे के बीच एक साथ टीमें रवाना हुईं। सभी ने पहले हिस्ट्रीशीटरों के घर का घेराव किया, जिससे कि वे भाग न सकें। इसके बाद अधिकारियों से एक साथ कार्रवाई करने और घर में घुसकर कार्रवाई की। इस बीच कुछ स्थानों पर हिस्ट्रीशीटर घर में नहीं मिले। पुलिस ने 44 को गिरफ्तार किया।

इन आरोपियों के खिलाफ हुए मामले दर्ज

– रामरतन विश्नोई थाना करवड से 99 ग्राम अफीम

– विष्णुगिरी गोस्वामी करवड के यहां से चाकू

– अशोक विश्नोई थाना मंडोर  से 350 ग्राम डोडा पोस्त

– धन्नाराम प्रजापत  माता का थान से 95 ग्राम अफीम

– जाबेद उर्फ अज्जु हुसैन थाना उदयमंदिर से चाकू

– हसमुद्दीन उर्फ भूरिया थाना उदयमंदिर से चाकू

– सद्दाम हुसैन थाना उदयमंदिर से 220 ग्राम गांंजा

– भवानी सिंह नट थाना महामंदिर से चाकू

– कुलदी सिंह राजपूत थाना एयरपोर्ट से अधिक मात्रा में शराब

– दिनेश चौधरी उर्फ राकी जाट की होटल थाना एयरपोर्ट से हुक्का सामग्री

ये हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

बनाड़-हेमराज उर्फ सन्नी नायक,महेंद्र चौधरी उर्फ पुखराज नायक

डांगियावास- जवरीलाल विश्नोई,  भैराराम जाट

करवड़- अमृत विश्नोई,हनुमान राम विश्नोई

मंडोर- राहुल गिरी गोस्वामी

माता का थान- पिंटू आचार्य,  महिपाल भादू,आकाश पंवार

मथानिया- दोलाराम जाट,दिनेश उर्फ जगदीश भील,मगराज चारण

रातानाड़ा- सुरेश उर्फ तूफान वाल्मिकी,नीलकमल उर्फ नीलू मेघवाल,

एयरपोर्ट- गोपाल चौधरी,सुरेश कुमार जाट,शेरसिंह राजपूत,

सदर बाजार- वसीम अहमद,नदीम उर्फ पिंटू,सुधीर उर्फ अजय वाल्मिकी,

सदर कोतवाली- अफजल अब्बासी, सौफिक मोहम्मद,एजाज मोहम्मद, नितेश गुजराती

खांडाफलसा-विशाल पंडित,जानू पंडित,मनोज उर्फ टिंकिया रावणा राजपूत,सैफ अली उर्फ सैफूडा़,

नागौरी गेट- चांद मोहम्द,जाकिर उर्फ मोनू खान,असफाक खां,इरफान खां, शौकत उर्फ जाकिर हुसैन

पुलिस की टीमें 

एडीसीपी गोपालसिंह,विक्रमसिंह, एसीपी राजेन्द्र प्रसाद दिवाकर,एसीपी देरावरसिंह और लाभूराम, थानाधिकारी एयरपोर्ट,उदयमंदिर, महामंदिर,करवड,बनाड़,रातानाडा, खांडाफलसा,सदर कोतवाली,नागौरी गेट,मथानिया और माता का थान डीसीपी कार्यालय का स्टाफ व अन्य पुलिसकर्मियों को टीम में शामिल किया। सभी टीमों में महिलाओं को भी शामिल किया,जिससे कि हिस्ट्रीशीटर के घरों में रहने वाली महिलाओं को किसी तरह की परेशानी न हो।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts