professor-and-student-of-raumavi-karvad-honored-at-state-level-function

राज्यस्तरीय समारोह में राउमावि करवड़ के प्राध्यापक व छात्रा सम्मानित

राज्यस्तरीय समारोह में राउमावि करवड़ के प्राध्यापक व छात्रा सम्मानित

जोधपुर जिले का राज्यस्तर पर सम्मान

जोधपुर,जिले के सरकारी विद्यालय के प्राध्यापक एवं छात्रा को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन एवं उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए राज्य स्तर पर सम्मानित किया गया है।निम्बार्क वैदिक संस्कृत समिति,भीलवाड़ा द्वारा केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय,नई दिल्ली के जयपुर परिसर में आयोजित राज्य स्तरीय संस्कृत वांग्मय पुरस्कार एवं सम्मान समारोह में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवड़ के प्राध्यापक व छात्रा को सम्मानित किया गया।

professor-and-student-of-raumavi-karvad-honored-at-state-level-function

ये भी पढ़ें- रेलवे महाप्रबंधक ने किया भगत की कोठी डीजल शेड का निरीक्षण

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवड़ के प्राध्यापक भागीरथ विश्नोई को संस्कृत भाषा के प्रचार-प्रसार में उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशस्ति पत्र, शॉल,स्वर्ण पदक,साहित्य व स्मृति चिह्न प्रदान कर ‘‘राज्य स्तरीय निम्बार्क वैदिक संस्कृत सम्मान’’ से सम्मानित किया गया। इसी कार्यक्रम में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय करवड़ की 12 वीं कक्षा की छात्रा साक्षी को राज्य संस्कृत वांग्मय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर सम्मानपूर्वक दुपट्टा,पदक,प्रमाण पत्र,नकद राशि, साहित्य,पेन व स्मृति-चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts