कुड़ी सेक्टर 1 में चौथी मंजिल पर बने मकान में लगी भीषण आग
जोधपुर,शहर के कुड़ी हाउसिंग बोर्ड में शनिवार को चौथी मंजिल पर बने एक मकान में भीषण आग लग गई। हादसे में हालांकि जनहानि नहीं हुई है। मगर काफी सामान जलकर नष्ट हो गया। बासनी और शास्त्रीनगर से पहुंची चार गाडिय़ों ने मिलकर आग पर काबू पाया।
एएफओ हेमराज शर्मा ने बताया कि मकान का मालिक रंजीत है। सिद्धि विनायक सोसायटी में उसका मकान है। आज सूचना मिली कि मकान में आग लगी है। इस पर दो गाडिय़ां वहां भेजी गई। बाद में दो गाडिय़ों को बासनी से भी रवाना किया गया। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होने से घरेलू सामान जल गया। दो गैस की टंकी को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
ये भी पढ़ें- रेलवे स्टेशन पर नौ दिन में पकड़े 11 सौ बेटिकट यात्री
अग्निशमन केंद्र शास्त्री नगर व अग्निशमन केंद्र बासनी से दो-दो वाहन आए। मौके पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी जलज घसिया, सहायक अग्निशमन अधिकारी हेमराज शर्मा,प्रशांत सिंह चौहान, किशनाराम,हिम्मत प्रजापत, काना राम, बब्लेश,रामजीत,सुनील, रेखा राम, दीनदयाल मौके पर पहुंचकर आग को काबू किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews