गाइडलाइन की पालना करवाने को पुलिस का संयुक्त रुट मार्च

जोधपुर, कोरोना गाइड लाइन की पालना करवाने व कोरोना से बचाव के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए पुलिस आयुक्त जोस मोहन के नेतृत्व में पुलिस उपायुक्त मुख्यालय राजेश मीणा, उपायुक्त जोधपुर पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव, उपायुक्त पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्तगण व जिला पूर्व व पश्चिम के अन्य उच्च पुलिस अधिकारियों व थानाधिकारियों द्वारा आरएसी,एसडीआरएफ, क्यूआरटी, हाडी रानी,घुड़सवार दस्ता, बैंड जवान,शक्ति टीम,पुलिस मित्र,नगर निगम अधिकारी व कर्मचारियों के जाब्ते के साथ पैदल रूट मार्च किया गया।

Combined root march of the police to maintain the guide line

यह रुट मार्च घंटाघर पुलिस चौकी से रवाना होकर माणक चौक,लखारा बाज़ार,सिटी पुलिस तिराहा, आढा बाज़ार,सिवांची गेट,उम्मेद अस्पताल रोड,बॉम्बे मोटर चौराहा से होते हुए आखलिया चौराहा तक जाकर सम्पन्न हुआ, इस दौरान लोगों को अपने घरो में रहकर कोराना महामारी को फैलने से रोकने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

ये भी पढ़े :- लक्षण नजर आते ही इलाज शुरू करने से कम हो सकती हैं दिक्कतें

Similar Posts