जोधपुर, श्रीकृष्ण मंदिर रातानाडा में कोरोना काल में मंदिर बंद होते हुए भी कोरोना महामारी से बचाव के लिए विभिन्न उपाय अपनाने, कोरोना वाॅरियर्स का धन्यवाद देनेे, मास्क ही बचाव है आदि का संदेश देते हुए झांकिया सजा कर जनता को जागरूक करने का अभियान चलाया। इन सबकी अमिट छाप छोड़ने वाले श्रीकृष्ण मंदिर में 2020 के 10 महीने बाद पहली बार गुरूवार, सोमवार, एकादशी, पूर्णिमा के रोजाना होने वाले कीर्तन का भव्य शुभारम्भ षट्तिला एकादशी से किया गया। मंदिर महिला मंडली अध्यक्षा शारदा चैधरी ने बताया कि मंदिर को पुष्प मंडली से सजाया गया। इस कार्यक्रम में मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष इन्द्रसिंह सांखला, पुजारी हरीभाई गोस्वामी, ट्रस्टी राजेन्द्र सोलंकी, रामस्वरूप भाटी, हिम्मतसिंह गहलोत, अरविन्द परिहार, अशोक गहलोत, पूरणसिंह कछवाहा, विरेन्द्र देवड़ा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर सभी महिला मंडली का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया।