citys-senior-orthopedists-did-yoga-with-family

शहर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञों ने परिवार सहित किया योग

जोधपुर ऑर्थाेपेडिक सर्जन सोसाइटी (जॉस) के तत्वाधान में मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस

जोधपुर,शहर के वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञों ने परिवार सहित योग किया।अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर जोधपुर ऑर्थाेपेडिक सर्जन सोसाइटी(जॉस) के तत्वाधान में बुधवार को शहर के कई वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ ने अपने परिवार सहित इस आयोजन में भाग लिया। जॉस सचिव डॉ.हेमंत जैन ने बताया कि बुधवार सुबह 6 बजे शास्त्रीनगर स्थित एक होटल के गार्डन में योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे अगोरा के उपनिदेशक गजेंद्र के निर्देशन में विभिन्न आसन एवं प्राणायाम किए गए,जिसमे शरीर के विभिन्न तंत्रों को स्वस्थ रखने के लिए भिन्न-भिन्न तरह के व्यायाम किए गए। जिसमे श्वसन तंत्र,पाचन तंत्र,रीढ की हड्डी से सम्बंधित व्यायाम शामिल थे।

ये भी पढ़ें- इंडिया ओपन अंतर्राष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप संपन्न

इस आयोजन में जॉस अध्यक्ष डॉ. मनोहर परिहार,अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ.एमके आसेरी,डॉ. महेश भाटी,डॉ.राजीव सिवाच,डॉ. नरेंद्र यादव,डॉ.राजीव जैन,डॉ.राहुल गर्ग,डॉ.रामकिशन,डॉ.निरोत्तम,डॉ. मुकेश,डॉ.हितेश चौहान,डॉ.सोहन लाल सीरवी,डॉ.महेन्द्र टाक,डॉ. अशोक बिश्नोई,डॉ.देवेंद्र सिंह,डॉ. मुकेश सैनी,डॉ.नवीन मेवाड़ा,डॉ. मनोज रेहडू ने भाग लिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews