city-softball-player-varun-leaves-for-japan

शहर के सॉफ्टबाल खिलाड़ी वरुण जापान रवाना

जोधपुर,शहर के सॉफ्टबाल खिलाड़ी वरुण जापान रवाना हो गए।वे जापान में हो रही एशिया कप अण्डर 18पुरुष सॉफ्टबाल चैम्पियनशिप में भाग लेंगे। इसका आयोजन कोच्चि-जापान में 23-24 जून को हो रहा है। इस चैम्पियनशीप में वरुण कुमार प्रजापत जोधपुर के ईकलोते खिलाड़ी हैं जो राजस्थान की ओर से अकेले भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। वरुण कुमार राजकीय सिनीयर सैकण्ड्री स्कूल सिंवांची गेट चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में बारहवीं के छात्र हैं। वरुण ने जिला सॉफ्टबाल संघ जोधपुर से संचालित सॉफ्टबाल खेल मैदान सेक्टर-23 पर मुख्य प्रशिक्षक रोहिताष शर्मा से नियमित प्रशिक्षण लिया।

ये भी पढ़ें- तनाव भरे युग में शास्त्रीय संगीत को प्रोत्साहित करना जरूरी-बोराणा

इससे पूर्व वरुण कुमार सब जुनियर व जुनियर दोनो वर्गो में अपने उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से राजस्थान टीम को गौल्ड मैडल दिलवा चुके हैं।
भारतीय सॉफ्टबाल संघ द्वारा 2-3 अप्रेल,2023 को आन्ध्र प्रदेश के अनन्तपुर में चयन प्रक्रिया शिविर में वरुण कुमार का चयन भारतीय सॉफ्टबाल टीम में किया गया। उसके पश्चात वरुण ने पाण्डुचेरी में आयोजित 29 मई से 2 जून तक विशेष प्रशिक्षण शिविर में गहन अभ्यास व प्रशिक्षण प्राप्त कर भारतीय सॉफ्टबाल टीम में जगह बनाई। वरुण कुमार 19 जून को जोधपुर से दिल्ली रवाना हुए,जोधपुर स्टेशन पर वरुण के साथी खिलाडी व जिला सॉफ्टबाल संघ के पदाधिकारी मौजुद थे। दिल्ली में मेडीकल व कोविड टेस्ट की जांच के पश्चात आज 21 जून को सॉयं 6.00 बजे जापान के लिए रवाना हो गए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews