बच्चों ने की सर्व धर्म प्रार्थना

जोधपुर,सर्वोदय संत कानदास सिद्धांती की 13वीं पुण्यतिथि स्माइल वर्ल्ड पीस फाउण्डेशन के द्वारा एयरफोर्स क्षेत्र में मनाई गई।पुष्पांजलि के बाद संस्था सचिव नीरू हजारिका के नेतृत्व में बच्चों ने सर्वधर्म प्रार्थना की और इसका महत्व भी समझा।

यह भी पढ़ें – 25 हजार का इनामी पिस्टल व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

कानदास सिद्धांती के जीवन के बारे में युवा कवि एवं सामाजिक कार्यकर्ता गौतम के.गट्स ने बताया कि सिद्धांती एक प्रेरणादायक पुरुष थे। जिन्होंने 21वर्ष की उम्र में पढ़ना लिखना सीखा और गांधी व संत कबीर के विचार मार्ग पर चलने लगे। जीवन के अंतिम क्षण तक वे उनके अनुयायी रहे और उन्हीं के आधार पर काफी पुस्तकें लिखकर प्रकाशित भी कराई। आज के समय में समाज सुधार के लिए ऐसे महापुरुषों के विचारों की बहुत ही आवश्यकता हैं।कार्यक्रम में समीरा,कुसुम,याची,शाहरूख,प्रवीण, प्राची,शिव,श्रीपाल,कबीर गांधी, अरस्तू, तमन्ना,सिद्धार्थ,सुचित्रा, राहुल आदि लोगों की उपस्थिति रही। अंत में संस्था सचिव नीरू हजारिका ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews