कपड़ों में लगी आग से झुलसे व्यक्ति की मौत

जोधपुर,कपड़ों में लगी आग से झुलसे व्यक्ति की मौत। शहर के निकटवर्ती बड़ली क्षेत्र में 14 मई को कपड़ों मेेें लगी आग से एक व्यक्ति झुलस गया। उसे उपचार के लिए एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया गया। मगर सोमवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक की पत्नी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें – आफरी में मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस

राजीव गांधी नगर पुलिस ने बताया कि बड़ली स्थित एक क्रेशर पर काम करने वाला 35 साल का बाबूलाल पुत्र मूलाराम भील गत 14 मई को कपड़ों में लगी आग से झुलस गया था। तब परिजन ने उसे उपचार के लिए एमजीएच के बर्न यूनिट में भर्ती करवाया। मगर सोमवार को जीवन मृत्यु से संघर्ष करते उसकी मौत हो गई। उसकी पत्नी ने इस बारे में मर्ग की रिपोर्ट दी। पुलिस ने शव को कार्रवाई कर आज परिजन के सुपुर्द कर दिया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews