मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जोधपुर

जोधपुर,(डीडी न्यूज)।मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पहुंचे जोधपुर।राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा गुरुवार शाम को जोधपुर पहुंचे। जोधपुर एयरपोर्ट पहुंचने पर सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी,शहर विधायक अतुल भंसाली और भाजपा शहर जिला अध्यक्ष देवेंद्र सालेचा तथा प्रशासनिक व पुलिस के उच्च अधिकारियों ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। जोधपुर के एयरपोर्ट पर भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने राजस्थानी साफे और फूल मालाओ से मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया।

इसे भी पढ़ें – मुख्य सचिव पंत पहुंचे जोधपुर

मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर आमजन की फरियाद भी सुनी।अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर अलग-अलग संगठनों के प्रतिनिधियों ने ज्ञापन दिया। पुलिस प्रशासन के अधिकारीयों नेसुरक्षा का जिम्मा संभाला। मुख्य मंत्री पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव में मेले का विधिवत शुभारंभ कर रहे है। आज से शुरू हुआ यह हस्तशिल्प उत्सव 19 जनवरी तक आमजन के लिए अनवरत चलेगा। यह मेला इस बार सशक्त भारत के बढ़ते कदम की थीम पर होगा आयोजित हो रहा है।

लघु उद्योग भारती,जिला प्रशासन, जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र व उद्यम प्रोत्साहन संस्थान द्वारा किया इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। समारोह अध्यक्ष के रूप में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत कर रहे हैं। कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, राज्य मंत्री केके बिश्नोई विशिष्ट अतिथि हैं। राज्य सभा सांसद राजेंद्र गहलोत, विधायक देवेंद्र जोशी,अतुल भंसाली महापौर वनिता सेठ भी कार्यक्रम में मौजूद हैं। संयोजक घनश्याम ओझा और मुख्य समन्वयक महावीर चोपड़ा की देखरेख में मेले का आयोजन हो रहा है।