मुख्य सचिव पंत पहुंचे जोधपुर
- मुख्य सचिव सुधांशु पंत का जोधपुर दौरा
- जोधपुर संभाग के अधिकारियों की ले रहे हैं समीक्षा बैठक
- पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर में चल रही है बैठक
जोधपुर,(डीडी न्यूज)राज्य के मुख्य सचिव सुधांशु पंत जोधपुर पहुंचे। जोधपुर पहुंचने पर एयर पोर्ट में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह,जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल,पुलिस कमिश्नर राजेंद्र सिंह और आईजी विकास कुमार ने उनकी अगवानी की।
मुख्य सचिव एयरपोर्ट से सीधे मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर पहुंचे, जहां वे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक ले रहे हैं। इस बैठक में जोधपुर संभाग के सभी एसपी और कलेक्टर भाग ले रहे हैं। बैठक में संभागीय आयुक्त डॉ प्रतिभा सिंह और जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद हैं।
इसे भी पढ़िएगा – प्रकाश चंद्र शर्मा को लाइफटाइम मरु रत्न पुरस्कार
मुख्य सचिव बजट में की गई घोषणाओं के क्रियान्वयन पर फीडबैक ले रहे हैं। विकास कार्यों की गति से लेकर व लंबित कार्यों पर भी चर्चा हो रही है। मूलभूत सुविधाओं से लेकर सरकार की विभिन्न योजनाओं की क्रियावन का फीडबैक के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य के व डेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर किया जा रहा फोकस। जैसलमेर और बाड़मेर के अधिकारी बैठक में नहीं हुए शामिल। इन दोनों जिलों के अधिकारियों की बैठक मुख्य सचिव सुधांश पंत ले चुके हैं।
मुख्य सचिव सुधांश पंत ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के समग्र विकास एवं आमजन को बेहतरीन सर्विस डिलीवरी की दिशा में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। सभी अधिकारी राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारियों का पूरी निष्ठा का साथ निर्वहन करते हुए आपणो अग्रणी राजस्थान के संकल्प को साकार करें। आम आदमी की समस्याओं को दूर कर उन्हें राहत पहुंचाना हर कार्मिक का प्राथमिक दायित्व है।