9 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे मेले का उद्घाटन

  • पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025
  • मेला स्थल का विधिवत भूमि पूजन संपन्न
  • नोडल एजेंसी लघु उद्योग भारती ने तैयारियों को दिया अन्तिम रूप

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। 9 जनवरी को मुख्यमंत्री भजनलाल करेंगे मेले का उद्घाटन। शहर के रामलीला मैदान (रावण चबूतरा मैदान ) में 9 से 19 जनवरी तक लगने वाले पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव 2025 के लिए शनिवार को भूमि पूजन किया गया। भूमि पूजन में आयोजन समिति से जुड़े सदस्यों ने सपरिवार भाग लिया और मेले के सफलता पूर्वक संपन्न होने की प्रार्थना की। भूमि पूजन संपन्न होने के साथ ही मेले की तैयारी को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें – जैसलमेर बाइपास रोड पर कार ने पैदल राहगीर को उछाला

लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष और मेला संयोजक घनश्याम ओझा ने बताया कि पिछले एक महीने से लघु उद्योग भारती जिला प्रशासन के सहयोग से मेले को भव्य और आकर्षक बनाने के लिए प्रयास कर रही है। उन्होने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि इस बार यह मेला न केवल हर किसी को आकर्षित करने वाला हो बल्कि भारतीय सभ्यता और संस्कृति से ओतप्रोत हो। ओझा ने बताया कि मेले में इस बार कई नवाचार किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि मेले में लगने वाली अधिकांश स्टॉल्स वोकल फॉर लोकल थीम को ध्यान में रखते हुए स्थानीय उत्पादों की होगी। लघु उद्योग भारती को प्रांतीय अध्यक्ष और मेला समन्वयक महावीर चोपड़ा ने बताया कि शनिवार को भूमि पूजन संपन्न होने के साथ ही अब मेले की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है। आगामी तीन दिन में सभी व्यवस्थाओं को पूरा कर लिया जाएगा।

महावीर चोपड़ा ने बताया कि इस मेले का उद्घाटन 9 जनवरी को मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा करेंगे। उन्होंने बताया कि मेले में प्रतिदिन बिजनेस सेमिनार एवं सांस्कृतिक गतिविधियों का भी आयोजन होगा।

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत भी कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि इस बार एक नए कलेवर में जोधपुर हस्तशिल्प उत्सव होने वाला है। जोधपुर हस्तशिल्प उत्सव विगत 34 साल से अनवरत शहर में उद्योग,हस्तशिल्प और व्यापार की एक प्रमुख धूरी के रूप में बन कर उभरा है। स्वर्गीय भैंरोसिंह शेखावत जब मुख्यमंत्री थे,उस काल में जोधपुर के उद्यमियों ने यह अनूठा प्रयास प्रारंभ किया था। 34 साल की यात्रा पूरी करते हुए यह नेशनल फेस्टिवल के रूप में उभरा है।

जोधपुर शहर विधायक अतुल भंसाली, भाजपा जिला अध्यक्ष देवेन्द्र सालेचा,महेन्द्र मेघवाल, महापौर नगर निगम वनिता सेठ, जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबधक एस एल पालीवाल, रिको के विनीत गुप्ता,राजसिको पूर्व अध्यक्ष मेघराज लोहिया,संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिह,जेडीए आयुक्त उत्साह चौधरी, डीआईसी पूजा मेहरा,सुराणा रास संघ हरदयाल वर्मा,प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल अगवाल,प्रदेश संयुक्त महामंत्री मंजू सारसवत,प्रान्त उपाध्यक्ष दीपक माथुर, प्रान्त कोषाध्यक्ष नितिन सालेचा,प्रान्त संयुक्त महासचिव सुरेश कुमार विश्नोई, बिन्दु जैन,प्रान्त सचिव पंकज लोढा,मीनू दूगड,पूर्व अध्यक्ष सुधीन्द्र दूगड,जोधपुर महानगर अध्यक्ष गौतम जीरावला,सचिव मुदृल सालेचा,उपाध्यक्ष पंकज भण्डारी, बोरानाडा इकाई अध्यक्ष राजेन्द्र सालेचा, सचिव थानाराम चौघरी, सांगरिया इकाई अध्यक्ष रवि गुप्ता,सचिव हरीश चाण्डक, मण्डोर इकाई अध्यक्ष पूनमचनद तंवर, महिला इकाई अध्यक्ष मोना हरवानी, सचिव कंचन लोहिया,कार्यकारिणी सदस्य अशोक कुमार गहलोत, राजेन्द्र राठी,सुरेश मुथा,देवेन्द्र डागा,गौतम सालेचा इत्यादि अनेक गणमान्य उपस्थित थे।