मुख्यमंत्री अशोक गहलोत रविवार से चार दिवसीय जोधपुर यात्रा पर

जोधपुर,मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 28 से 31 अगस्त तक चार दिवसीय जोधपुर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री महोदय विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। गहलोत रविवार 28 अगस्त को शाम 7 बजे जयपुर से जोधपुर पहुंचेंगे तथा रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे। सोमवार, 29 अगस्त प्रातः  9 बजे मुख्यमंत्री लूणी पंचायत समिति के ग्राम पाल में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के राज्य स्तरीय शुभारंभ समारोह में शिरकत करेंगे। दोपहर 1 से 3:30 बजे तक का समय रिजर्व रहेगा। मुख्यमंत्री शाम 4 बजे मसूरिया कस्थित बाबा रामदेव मेले का शुभारंभ करेंगे तथा शाम 5 बजे सुमेर शिक्षण संस्थान स्थापना के 125 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य पर आयोजित समारोह में भाग लेंगे,रात्रि विश्राम जोधपुर में ही प्रस्तावित है।

मुख्यमंत्री मंगलवार,30 अगस्त को प्रातः 10:30 से 12 बजे तक कैलाश सांखला स्मृति वन में राज्य स्तरीय वन महोत्सव के कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तथा दोपहर 2 से 3 तक का समय रिजर्व रहेगा। इसके बाद दोपहर 3:30 बजे गहलोत उम्मेद स्टेडियम में बाईजी का तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य एवं शहरी सीवरेज कार्य का शिलान्यास समारोह में भाग लेंगे। शाम 4 बजे मुख्यमंत्री होटल लेकव्यू में कार्यकर्ता सम्मेलन में सम्मिलित होंगे एवं रात्रि विश्राम जोधपुर में ही करेंगे।

गहलोत बुधवार, 31 अगस्त को प्रातः 10 से 12 बजे तक सर्किट हाउस में जनसुनवाई करेंगे तथा दोपहर 3 बजे जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews