मादक पदार्थ तस्करी का एक और अभियुक्त गिरफ्तार
जोधपुर, शहर की नागौरी गेट पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त के प्रकरण में फरार चल रहे एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। प्रकरण में दो लोगों को पहले ही गिरफ्तार किया गया था।
नागौरी गेट थानाधिकारी राजूराम ने बताया कि महामंदिर पुलिस की तरफ गत वर्ष मादक पदार्थ तस्करी के मामले में दो आरोपी सूरज पुत्र महेश कुमार और भरत पुत्र घमंडाराम को गिरफ्तार किया गया था। मादक पदार्थ सप्लायर फरार था। इस पर सप्लायर प्रतापगढ़ के बंबोरी निवासी लालूराम मीणा पुत्र रामचंद्र को अब गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस अभिरक्षा चल रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews