अध्यापिका से छह लाख की ठगी
- पति की नौकरी लगवाने के नाम पर की ठगी
- पीड़िता आरोपी के बच्चे को ट्यूशन पढ़ाती थी
जोधपुर,अध्यापिका से छह लाख की ठगी। शहर के कुड़ी भगतासनी सेक्टर 7 में रहने वाली एक शिक्षिका को पति की नौकरी लगवाने के नाम पर छह लाख की ठगी कर ली गई। शिक्षिका एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाती थी और उस बच्चे के पिता ने यह धोखाधड़ी की। कुड़ी थाना पुलिस अब जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें – यूएस डॉलर भेजने के नाम पर 1.97 लाख की ठगी
कुड़ी भगतासनी सेक्टर 7 की रहने वाली अमिता सिंह पत्नी मुकेश सिंह की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह एक बच्चे को ट्यूशन पढ़ाती थी। इस बच्चे के पिता राम कपूर ने उसके पति को नौकरी लगवाने की बात की थी। इस पर वह झांसे में आ गई। तब उसे पहले 80 हजार रुपए फोन पे और 20 हजार रुपए केश दिए गए। बाकी रुपए चेक के मार्फत दिए गए। मगर आरोपी राम कपूर ने उसके पति की नौकरी नहीं लगवाई और छह लाख की धोखाधड़ी कर डाली। कुड़ी पुलिस ने धोखाधड़ी में प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ की है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews