बिटकाइन में दस गुना मुनाफे का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी

  • शातिर ने पीड़ित की बहन को नौकरी का झांसा देकर 1.30 लाख ऐेंठे
  • रिश्तेदारों को भी बनाया शिकार

जोधपुर,बिटकाइन में दस गुना मुनाफे का झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी।शहर के बनाड़ क्षेत्र में रहने वाले एक डिलीवरी बॉय और उसकी पत्नी को शातिर ने झांसा देकर 5.50 लाख की ठगी कर ली। बिटकाइन में दस गुना मुनाफे का लालच दिया था। शातिर ने पीडि़त की बहन को भी नौकरी लगाने का झांसा देकर 1.30 लाख रुपए ऐंठ लिए। इतना ही नहीं उसके रिश्तेदारों को भी ठगी का शिकार बनाते हुए लाखों की ठगी की है। जयपुर के रहने वाले एक शातिर के खिलाफ बनाड़ थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दी गई है।

यह भी पढ़ें – पूर्व ग्राम विकास अधिकारी को दी श्रद्धांजलि

बनाड़ निवासी अशोक चांगरा पुत्र प्रेमकुमार की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसकी पत्नी के पास में 11 जून 2022 को किसी व्यक्ति का कॉल आया था। उसने खुद को जयपुर का सुरेश कुमार शर्मा होना बताया। उसने बिटकाइन में निवेश की बात की और कहा कि शुरूआत 6500 रुपए से कर 10 लाख तक अधिकतम निवेश कर सकते हैं। दस गुना मुनाफा कमा सकते हैं। ऐसा कहते हुए उसे पहले साढ़े छह हजार रुपए निवेश कराए गए। फिर अशोक चांगरा और उसकी पत्नी शातिर की बातों के जाल में फंस गए। फिर फोन पे और अन्य माध्यमों से शातिर को साढ़े पांच लाख रुपए अलग अलग किश्तों में भेज दिए।

इस बीच शातिर ने उसे वाट्सएप ग्रुप से जोडऩे के साथ उसके रिश्तेदारों को भी जोड़ दिया जिनसे भी रुपए ऐंठ लिए। शातिर ने पीडि़त अशोक कुमार की बहन से उसकी नौकरी लगाने के नाम पर 1.30 लाख रुपए अलग से ऐंठ लिए। पीडि़त के रिश्तेदारों जिनमें रबिता,सरोज,किरण कुमार,जितेंद्र, रूपी काका,बादल,संगीता, गोपाल राम,रवि एवं जितेंद्र पंवार से भी निवेश के नाम रकम ले ली। शातिर ने बाद में अपना फोन बंद कर दिया। बनाड़ पुलिस ने अब नामजद आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज करते हुए जांच आरंभ की

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews