रेलवे अस्पताल की ओपीडी समय में आज से परिवर्तन
जोधपुर(डीडीन्यूज),रेलवे अस्पताल की ओपीडी समय में आज से परिवर्तन।रेलवे अस्पताल के ओपीडी समय में 1 अप्रेल से परिवर्तन किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें – चौखा में पानी को लेकर गांव वालों में लाठियां चली चार महिलाओं सहित नौ घायल
मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ एस आर बुनकर ने बताया कि गर्मियों में रोगियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 1 अप्रेल से रेलवे अस्पताल व संबद्ध हेल्थ यूनिटों की ओपीडी का कार्य समय सोमवार से शनिवार तक सुबह 8.30 से दोपहर 2.30 बजे तक एक ही पारी में रहेगा।
उन्होंने बताया कि इस दौरान ओपीडी फार्मेसी की कार्य अवधि सुबह 8.30 से दोपहर 3 बजे तक रहेगी। लोकल परचेज की दवाओं का वितरण अस्पताल कार्य दिवसों में सुबह 10 से 12 बजे और सायं 5.30 से 6.30 बजे तक रहेगा। फार्मासिस्ट ड्यूटी अवधि दोपहर 2 से रात्रि 10 बजे तक होगी जबकि अस्पताल की आपातकालीन सेवाएं निरंतर चालू रहेगी।