जोधपुर,आईसीआईसीआई ग्रामीण उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान जोधपुर में एडवांस डेयरी फार्मिग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सीजीएम नाबार्ड जयदीप श्रीवास्तव, जोगेन्द्र सिंह शेखावत, नरेश रमाणी डीडीएम नाबार्ड द्वारा किया गया। सीजीम नाबार्ड जयदीप श्रीवास्तव ने प्रशिक्षणार्थियों को बताया कि हमें कठिन परिश्रम करना होगा, तभी देश का विकास होगा तथा उन्होंने महिलाओं को माटिवेट किया।

वन जीपी वन बिसी के अन्तर्गत चल रहे बैंक मित्र प्रशिक्षण में महिलाओं से बातचीत की। डीडी एम नाबार्ड नरेश रमाणी ने कहा कि भारत कृषि प्रधान देश है तथा हमे ये तरीके से कृषि व पशुपालन पर काम करना होगा ताकि और अधिक आर्थिक लाभ लिया जा सके। कार्यक्रम के बाद उन्होने भारत की प्रथम ग्रीन बिल्डिंग का अवलोकन किया। जोगेन्द्र सिंह शेखावत ने महिला शशक्तीकरण के लिए आरसेटी को धन्यवाद दिया। अतिथियो का स्वागत संयुक्त निदेशक सुरेन्द्र सिंह शेखावत ने किया। उन्होने कार्यक्रम में बताया कि आईसीआईसीआई आरसेटी भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय का राष्ट्रीय स्तर के कार्यक्रमों का एक भाग है, जो आईसीआईसीआई बैंक द्वारा प्रायोजित एवं आईसीआईसीआई फाउन्डशन द्वारा समावेशी विकास के लिये संचालित है। आरसेटी के प्रोग्राम मैनेजर पारितोष त्रिपाठी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह में मनोहर सिंह शेखावत, अक्षय कौशिक, महेश विजय वर्गीय, सवाई सिंह, ठाकर राम पटेल, विक्रम दास, नरेन्द्र सिंह, रेनू पुरोहित इत्यादि उपस्थित थे।